राज्य कृषि समाचार (State News)

18 अगस्त तक मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का अलर्ट, रतलाम-इंदौर समेत इन जिलों में बरसेंगे बादल

16 अगस्त 2025, भोपाल: 18 अगस्त तक मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का अलर्ट, रतलाम-इंदौर समेत इन जिलों में बरसेंगे बादल – मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है और राज्य के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य में अगले कुछ दिनों तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रतलाम, इंदौर, उज्जैन, बड़वानी, धार और राजगढ़ समेत कई जिलों के किसानों और पशुपालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

पिछले 24 घंटों का बारिश डेटा (16 अगस्त 2025, सुबह 08:30 बजे)

पश्चिमी मध्य प्रदेश में सैलाना (रतलाम) में 14 सेमी, खाचरौद (उज्जैन) में 12 सेमी, सेंधवा और मनावर (बड़वानी, धार) में 9 सेमी, भानपुरा (मंदसौर), वारला, बड़वानी, देपालपुर (इंदौर), चाचरियापति (बड़वानी), और पचोर (राजगढ़) में 7-8 सेमी बारिश दर्ज हुई। पूर्वी मध्य प्रदेश में पांढुर्ना (छिंदवाड़ा) में 12 सेमी और लखनादौन (सिवनी) में 8 सेमी बारिश हुई।

मौसम प्रणालियां:

दक्षिण छत्तीसगढ़ पर बना निम्न दबाव क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम अरब सागर तक फैली है, और मानसून की द्रोणिका सामान्य से दक्षिण की ओर है, जिससे मध्य प्रदेश में बारिश की तीव्रता बढ़ी है।

अगले 7 दिन का पूर्वानुमान (16–22 अगस्त)

पश्चिमी मध्य प्रदेश में 18 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश (≥21 सेमी) और 16, 17, 21, 22 अगस्त को बहुत भारी बारिश (12-20 सेमी) की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 21-22 अगस्त को बहुत भारी बारिश हो सकती है। अगले सात दिनों तक भारी बारिश (7-11 सेमी) और तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलेंगी।

किसानों और पशुपालकों के लिए सलाह

किसान: खेतों में जलभराव से फसलों को बचाने के लिए नालियां बनाएं। खरीफ फसलों जैसे धान, मक्का, और सोयाबीन की निगरानी करें। कीटनाशकों का उपयोग करें और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बीज भंडारण सुरक्षित करें।  
पशुपालक: पशुओं को बारिश से बचाने के लिए सूखे और सुरक्षित आश्रय सुनिश्चित करें। चारे को नमी से बचाएं और पशुओं को साफ पानी दें। बाढ़ के खतरे वाले क्षेत्रों में पशुओं को ऊंचे स्थानों पर ले जाएं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements