डिण्डोरी क्षेत्र के लिए श्रीअन्न की खेती अनुकूल
27 अगस्त 2024, डिण्डोरी: डिण्डोरी क्षेत्र के लिए श्रीअन्न की खेती अनुकूल – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र डिंडोरी के द्वारा विकासखंड समनापुर के निकरा ग्राम पड़रिया में 8 हेक्टेयर में कोदो एवं कुटकी के 20 प्रदर्शनों का आयोजन वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. पीएल अंबुलकर के मार्गदर्शन एवं डॉ. गीता सिंह के नेतृत्व में हुआ।
डॉ. गीता सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र की जलवायु व भूमि श्री अन्न की खेती के लिए बहुत ही अनुकूल है। इसी क्रम में कोदो की जेके 137 किस्म एवं कुटकी की जेके 4 उन्नत किस्म का बीज कृषकों को उपलब्ध कराया गया। डॉ. सिंह ने कृषकों को इस खेती के फायदे एवं दूरगामी लाभों से अवगत कराया एवं केंचुआ खाद उत्पादन की विस्तार से जानकारी दी ताकि तैयार फसल पूर्णतः जैविक हो ।
निक्रा परियोजना में कार्यरत वरिष्ठ शोध सहायक श्री सालिकराम माहोर ने कृषकों को वर्तमान में खरीफ फसलों से संबंधी समस्याओं का समाधान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रगतिशील कृषक श्री राजकुमार मसराम का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ I
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: