मध्यप्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का लेटेस्ट मौसम अपडेट
03 सितम्बर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का लेटेस्ट मौसम अपडेट – मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रीवा और शहडोल संभागों के कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। वहीं, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर और सागर संभागों के अधिकांश जिलों में भी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम आमतौर पर साफ रहा।
इस दौरान अधिकतम तापमान चंबल संभाग के जिलों में 4.4 डिग्री सेल्सियस तक उल्लेखनीय कमी देखी गई। इंदौर संभाग में 3.6 डिग्री सेल्सियस तक कम, और उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सागर संभागों में सामान्य से 2.0 से 2.5 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा। बाकी सभी संभागों में तापमान सामान्य रहा। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस पृथ्वीपुर (निवाड़ी) में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में):
बीते 24 घंटों में मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। सैलाना में सबसे अधिक 114.0 मिमी वर्षा हुई, इसके बाद आरोन में 109.0 मिमी, भीमपुर में 80.0 मिमी, राघौगढ़ में 77.0 मिमी, बमोरी में 74.0 मिमी, बरघाट में 73.1 मिमी, भैंसदेही और चाचौड़ा में 66.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, गोहद और दमोह में 65.0 मिमी, ओरछा में 57.0 मिमी, परसवाड़ा में 54.4 मिमी, जतारा में 53.0 मिमी, मानपुर में 52.4 मिमी, कटंगी में 48.2 मिमी, मुरैना में 45.0 मिमी, सुवासरा में 41.2 मिमी, रामपुर बाघेलान में 40.2 मिमी, पीथमपुर में 38.0 मिमी और दतिया में 37.9 मिमी वर्षा हुई। इसके अलावा, रतलाम में 35.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि प्रदेश के कई जिलों में भारी से मध्यम बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
मौसमी परिस्थितियाँ:
उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में और गहराने की संभावना है। इसके बाद यह ओडिशा की ओर बढ़ेगा। वर्तमान में मानसून ट्रफ रेखा बीकानेर, जयपुर, दतिया, सीधी, झारसुगुड़ा और पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी के निम्न दबाव क्षेत्र तक फैली है।
एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊँचाई पर सक्रिय है। एक ट्रफ उत्तर छत्तीसगढ़ से लेकर उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश तक पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान होते हुए समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किमी की ऊँचाई तक फैला हुआ है।
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी:
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, झंझावात और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
भारी बारिश, झंझावात और वज्रपात की चेतावनी: नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश, तेज आंधी और वज्रपात की संभावना।
झंझावात और वज्रपात की चेतावनी: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कहीं-कहीं आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

