राज्य कृषि समाचार (State News)

रजिस्ट्री की गाईडलाईन 30 जून तक यथावत: श्री चौहान

4 मई 2021, भोपाल । रजिस्ट्री की गाईडलाईन 30 जून तक यथावत: श्री चौहान – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में संपत्ति की खरीदी-बिक्री के लिए प्रति वर्ष 1 अप्रैल से नई गाईडलाईन जारी की जाती है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए गाईडलाईन में 30 जून तक कोई परिवर्तन न करते हुए इसे पूर्ववत रखा गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता के नाम जारी अपने संदेश में कहा कि आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए संपत्ति की पंजीयन दर में कोई वृद्धि नहीं की गई है। गाईडलाईन अनुसार महिलाओं के नाम से पंजीयन शुल्क में 2 प्रतिशत की छूट भी पूर्ववत जारी रहेगी।

Advertisement
Advertisement

सामान्य पंजीयन की दर 3 प्रतिशत है, जबकि महिला आवेदकों के लिए यह दर 1 प्रतिशत रखी गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि उप पंजीयक कार्यालय चरणबद्ध तरीके से खोले जाए, जिससे आम जनता पंजीयन भी करा सके और अर्थ-व्यवस्था भी प्रभावित न हो।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement