हरदा जिले में अतिथियों का स्वागत बांस की कलाकृतियों से होगा
10 अक्टूबर 2025, हरदा: हरदा जिले में अतिथियों का स्वागत बांस की कलाकृतियों से होगा – एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले से चयनित बांस की कलाकृतियों को पहचान देने के लिये अब जिले में आने वाले अतिथियों का स्वागत गुलदस्ते की जगह उक्त कलाकृतियों से किया जाएगा। ये कलाकृतियाँ घरों में सजाने के लिये किफायती एवं खूबसूरत हैं। गत दिनों आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने कहा कि जिले में बांस से उत्पादित कलाकृतियों के विक्रय को बढ़ावा दिया जाए एवं बाजार में इनकी पहचान भी बनाई जाए। बैठक में उन्होने जैविक मूंग की प्रोसेसिंग एवं उससे बने उत्पादों को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए ।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के बड़े किसानों को अपनी खेती के कुछ हिस्से में जैविक खेती अपनाने के लिये प्रेरित किया जाए। इसके लिये संबंधित विभाग के अधिकारी किसानों से सम्पर्क कर उनको जैविक खेती के लाभों से अवगत कराएं। कलेक्टर ने यह भी कहा कि रबी की बुआई शुरू होने से पूर्व सरकारी जमीनों पर खेती के उपयोग के लिये किये गये अतिक्रमण को हटाया जाए।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ श्री प्रवीण इवने सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture