राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में पहली बार ‘पशु सेवा रथ’ की शुरुआत, घायल पशुओं को मिलेगा त्वरित इलाज

29 अगस्त 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में पहली बार ‘पशु सेवा रथ’ की शुरुआत, घायल पशुओं को मिलेगा त्वरित इलाज – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मिलकर ‘पशु सेवा रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अनूठी पहल से घायल और बीमार पशुओं को त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।

नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर की मौलिक निधि से 13 लाख 75 हजार की लागत से इस रथ का निर्माण किया गया है। यह रथ उन पशुओं को उपचार के लिए गौशाला तक ले जाएगा, जो वाहन दुर्घटनाओं में घायल हो जाते हैं या बीमारी के कारण चलने-फिरने में असमर्थ होते हैं।

शहरवासी अपने आसपास के घायल या बीमार पशुओं की सूचना फोन नंबर 0751-438358 या मोबाइल नंबर 9644408123 पर दे सकते हैं, जिससे रथ उन्हें त्वरित उपचार के लिए ले जा सके।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर और श्री अभय चौधरी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements