राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनान्तर्गत उद्योग निर्माण हेतु मिलेगा अनुदान  

08 जून 2023, बुरहानपुर: प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनान्तर्गत उद्योग निर्माण हेतु मिलेगा अनुदान – उद्यानिकी विभाग द्वारा जिले में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का संचालन किया जा रहा है ,जिसमें उद्योग निर्माण हेतु अनुदान का प्रावधान किया गया है।

उद्यान उपसंचालक श्री धूमसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि, योजनान्तर्गत जो भी उद्यमी फ़ूड प्रोसेसिंग, फ्रूट प्रोसेसिंग, मिल्क प्रोसेसिंग से संबंधित व्यवसाय कर रहे है या नए इच्छुक उद्यमी/कृषक जो कि इस व्यवसाय को करना चाहते हैं , जैसे-केला चिप्स यूनिट, हल्दी प्रोसेसिंग, मिर्ची प्रोसेसिंग, पापड़, बड़ी, दाल प्रोसेसिंग, कुरकुरे, पोंगा, अचार, ब्रेड टोस्ट, मावा, पनीर, आईस्क्रीम, मिठाई या कृषि से संबंधित किसी भी फसल की प्रोसेसिंग में 35 प्रतिशत का अनुदान अधिकतम 10 लाख तक अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।

Advertisement
Advertisement

उद्यान उपसंचालक ने कृषकों/उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों से अनुरोध किया है कि, योजना का लाभ लें । योजनान्तर्गत प्रावधानुसार केला प्रसंस्करण करने के इच्छुक उद्यमियों को प्राथमिकता दी जावेगी। अतः इच्छुक उद्यमी/कृषक शीघ्र ही कार्यालय उपसंचालक उद्यान, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय जिला बुरहानपुर रूम नंबर-84 में उप संचालक उद्यान श्री धूमसिंह चौहान मोबाईल नम्बर 88278-35883 अथवा ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री अखिलेश पटेल मोबाईल नम्बर 70898-26893 एवं श्री अभिषेक पटेल मोबाईल नम्बर 97526-92467 से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement