राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को सिंचाई पाइपलाइन डालने के लिए अनुदान राशि

08 सितम्बर 2025, भोपाल: किसानों को सिंचाई पाइपलाइन डालने के लिए अनुदान राशि – राजस्थान की सरकार किसानों के लिए अलग-अलग योजनाएं चल रही है। सरकार का सबसे अधिक फोकस सिंचाई योजनाओं के द्वारा किसानों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने का है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार खेत तालाब से लेकर सिंचाई परियोजनाओं पर अधिक ध्यान दे रही है।

इसी कड़ी में राज्य की सरकार किसानों को सिंचाई पाइपलाइन डालने के लिए अनुदान राशि दे रही है। किसानो को पाइप लाइन डालने के लिए अधिकतम अनुदान के रूप में 18000 रुपए की राशि प्राप्त होगी। इस योजना के अंतर्गत लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम राशि रू. 50/- प्रति मीटर एचडीपीई (HDPE) पाईप डालने पर या राशि रू. 35/-प्रति मीटर पीवीसी पाइप डालने पर या राशि रू. 20/- प्रति मीटर एचडीपीई लेमिनेटेड ले फ्लैट ट्यूब पाईप पर अनुदान देय है। 50% या अधिकतम राशि रूपये 15000/- जो भी कम हो. अनुदान देय होगा।

Advertisement
Advertisement

लघु एवं सीमान्त (2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले) श्रेणी के कृषकों को इकाई लागत का 10 प्रतिशत या अधिकतम राशि रूपये 3000/- जो भी कम हो, अतिरिक्त अनुदान देय होगा।

एक कृषक को HDPE पर अधिकतम 300 मीटर तक ही अनुदान देय है वहीं PVC पर 420 मीटर तक अनुदान देय है। इस योजना की खास बात यह है कि किसान को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अनुदान देय होगा। इस योजना  के अंतर्गत राजस्थान के सभी श्रेणी के कृषक अनुदान के पात्र होंगे।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement