महाराष्ट्र के किसानों को हो रहा है ऐसा नुकसान
24 जनवरी 2025, भोपाल: महाराष्ट्र के किसानों को हो रहा है ऐसा नुकसान – जी हां महाराष्ट्र के किसानों को सोयाबीन की कीमतों में कमी होने के कारण नुकसान हो रहा है. दरअसल पिछले कई महीनों से देशभर में सोयाबीन की कीमतों में भारी गिरावट जारी है. दाम घटने से किसानों को अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है. नौबत यहां तक आ पहुंची है कि किसानों की लागत नहीं निकल पा रही है.
इसका सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है, जहां विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने 6000 रुपये एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) का वादा किया था. अब उसी राज्य में किसान सोयाबीन को वर्तमान एमएसपी 4892 रुपये से 1500 रुपये तक कम कीमत पर बेच रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, किसानों को अभी उनकी उपज का सिर्फ 3500 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं महाराष्ट्र की अलग-अलग मंडियों में सोयाबीन किस भाव से बिक रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र सोयाबीन के प्रमुख उत्पादक राज्यों में शामिल है. इस बार पहले नंबर पर मध्य प्रदेश है और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सोयाबीन की कम कीमतें बड़ा मुद्दा थीं, लेकिन अब सरकार बनने के बाद भी किसानों को राहत के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है. ऐसे में राज्य के किसान सही दाम न मिलने से काफी परेशान हैं.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: