इनाम पाने का सुनहरा मौका: धान उपार्जन में गड़बड़ी की सूचना पर मिलेगा पुरस्कार
03 दिसंबर 2025, जबलपुर: इनाम पाने का सुनहरा मौका: धान उपार्जन में गड़बड़ी की सूचना पर मिलेगा पुरस्कार – मध्यप्रदेश शासन द्वारा जबलपुर जिले में 1 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन किया जाएगा। इस दौरान धान की अवैध खरीद–फरोख्त और बिचौलियों की भूमिका पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर कार्यालय, जबलपुर ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी बिचौलियों द्वारा किसानों से कम कीमत पर धान खरीदी या अवैध भंडारण की जानकारी मिले तो उसकी तत्काल सूचना दें। सूचना देने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए आकर्षक पुरस्कार राशि तय की गई है।
पुरस्कार की राशि – 100 से 200 क्विंटल तक धान की सूचना पर ₹5,000 , 200 से 500 क्विंटल तक पर ₹11,000 तथा 500 क्विंटल से अधिक पर ₹21,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। बिचौलियों से जुड़ी जानकारी, फोटो या वीडियो व्हाट्सएप नंबर 6269113387 और 6269113327 पर भेजी जा सकती है।
कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के अनुसार, बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को अधिकार दिए गए हैं। उनके निर्देशन में कृषि उपज मंडी समिति एवं कृषि विभाग के अधिकारी कार्रवाई करेंगे। यह पहल किसानों को समर्थन मूल्य का पूरा लाभ दिलाने और जिले में पारदर्शी धान उपार्जन सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


