राज्य कृषि समाचार (State News)

पंजाब में किसानों के लिए सुनहरा मौका: कृषि मशीनीकरण के तहत 21 करोड़ की सब्सिडी, 13 अगस्त तक करें आवेदन

25 जुलाई 2024, चंडीगढ़: पंजाब में किसानों के लिए सुनहरा मौका: कृषि मशीनीकरण के तहत 21 करोड़ की सब्सिडी, 13 अगस्त तक करें आवेदन – पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान की मंशा के अनुसार राज्य में कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए पंजाब कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसानों से कृषि मशीन पर सब्सिडी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह सब्सिडी 21 करोड़ रुपये की होगी और लाभार्थी किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

पंजाब कृषि मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुड़ियां ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल agrimachinerypb.com पर लॉग इन करके 13 अगस्त 2024 तक योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत न्यूमेटिक प्लांटर, आलू प्लांटर (स्वचालित/अर्ध-स्वचालित), आलू खोदने की मशीन, धान ट्रांसप्लांटर, डीएसआर सीड ड्रिल, रोटावेटर, ट्रैक्टर चालित बूम स्प्रेयर, पीटीओ चालित बंड फार्मर, ऑयल मिल, मिनी प्रोसेसिंग प्लांट, नर्सरी सीडर और चारा हार्वेस्टर जैसी मशीनों की खरीद पर सब्सिडी दी जा रही है।

श्री खुड़ियां ने बताया कि व्यक्तिगत किसान, किसान समूह, सहकारी समितियां, पंचायतें और एफपीओ इन मशीनों की खरीद पर 40 प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, जबकि अनुसूचित जाति के किसान, महिला किसान, छोटे और सीमांत किसान 50 प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

किसानों से योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मशीनीकरण को अपनाकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं और यह जल संरक्षण तकनीकों, फसल विविधीकरण और कृषि क्षेत्र में एमएसएमई को बढ़ावा देने में भी सहायक होगा। कृषि मंत्री ने कहा कि किसान इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने संबंधित जिलों के कृषि कार्यालयों का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कृषि विभाग किसानों को आधुनिक मशीनरी सब्सिडी दरों पर उपलब्ध कराने की पहल को बढ़ावा देने की रणनीति पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements