खरगोन में मिर्च फसल को कीट व्याधि से बचाने प्रशिक्षण आयोजित
17 जुलाई 2024, खरगोन: खरगोन में मिर्च फसल को कीट व्याधि से बचाने प्रशिक्षण आयोजित – मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र खरगोन के प्रमुख वैज्ञानिक श्री जीएस कुलमी, उद्यानिकी वैज्ञानिक श्री एसके त्यागी, वैज्ञानिक एक्सटेशन श्री आरके सिंह, फूड प्रोसेसिंग डॉ अनिता शुक्ला एवं उपसंचालक उद्यानिकी उद्यानिकी श्री केके गिरवाल की उपस्थिति में उद्यानिकी विभाग के समस्त मैदानी अमले को मिर्ची की उन्नत खेती एवं उसमें लगने वाले कीट एवं रोगों के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिससे उद्यानिकी विभाग का मैदानी अमला जिले में मिर्च की खेती करने वाले किसानों को समस्या के पूर्व ही उनकी मिर्च के फसल में लगने वाले कीट एवं रोगों से बचाव के लिए उचित सलाह और मार्गदर्शन दे सकें ।
मिर्च में पर्ण कंचन रोग का प्रबंधन – प्रशिक्षण में बताया गया कि मिर्च में पर्ण कुंचन कुकडा एक विषाणु जनित रोग है। यह बेगोमोवायरस वंश के अंतर्गत आता है। इस रोग के कारण मिर्च की पत्तियों छोटी होकर मुड़ जाती हैं। पत्तियों की शिराएं मोटी हो जाती है जिससे पत्तियां मोटी दिखाई पड़ती है, पौधों की बढ़वार रूक जाती है, पौधे झाड़ीनुमा दिखाई पड़ते हैं। पौधों पर फल लगना कम हो जाते हैं फल लगते भी हैं तो कुरूप हो जाते हैं। यह वायरस सफेद मक्खी द्वारा रोगग्रसित पौधे से दूसरे पौधे में फैलता है।
उद्यानिकी वैज्ञानिक श्री एसके त्यागी ने बताया कि दक्षिण पूर्व एशियाई थ्रिप्स (ब्लैक थ्रिप्स), थ्रिप्स पारविस्पिनस थ्रिप्स ओरिएंटलिस समूह (माउंड, 2005) का एक सदस्य, संगरोध महत्व की एक व्यापक कीट प्रजाति है और इसे दक्षिण पूर्व एशिया की कीट प्रजातियों में से एक के रूप में नामित किया गया है। भारत में इस प्रजाति के पाए जाने की सूचना सबसे पहले त्यागी एटल (2015) ने बेंगलुरु के पपीता पर दी थी। थ्रिप्स पारवि स्पिनस के वयस्क मुख्य रूप से फूलों और पत्तियों के नीचे निवास करते हैं जबकि लार्वा खुद को पत्तियों की निचली सतह तक ही सीमित रखते हैं। वयस्क और लार्वा दोनों ही पौधों का रस चूसकर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। भारी संक्रमण से पौधे की वृद्धि प्रभावित होती है, फूल झड़ जाते हैं और फलों का बनना और विकास कम हो जाता है, जिसके परिणामस्वरूप अंततः उपज में हानि होती है।
2021 के दौरान, मिर्च की फसल में देश के दक्षिणी हिस्सों में अन्य चिप्स प्रजातियों के विपरीत उत्तर पूर्वी मानसून की भारी वर्षा के कारण टी. पारविस्पिनस का भरी संक्रमण देखा गया। चिप्स क्षति के लक्षणों में पत्तियों की निचली सतह पर गहरे घाव और खरोंच शामिल हैं। संक्रमित पत्ती की निचली सतह लाल भूरे रंग की हो जाती है, जबकि ऐसी पत्ती का ऊपरी भाग पीला दिखाई देता है। नेक्रोटिक क्षेत्रों और पीली धारियों के साथ विकृत पत्ती की परत काफी सामान्य लक्षण हैं। फूलों के हिस्सों पर, थ्रिप्स द्वारा खरोचने के कारण पंखुड़ियों पर भूरे रंग की धारियाँ दिखाई देती हैं। क्षति के परिणामस्वरूप फूल सूख जाते हैं और मुरझा जाते हैं जिससे फली का बनना कम हो जाता है। गंभीर संक्रमण पौधे की वृद्धि को प्रभावित करता है, क्योंकि थ्रिप्स पौधे के बढ़ते हिस्सों को खाता है और गंभीर रूप से संक्रमित खेलों में फूल भी गिर जाते हैं। कई वयस्कों, नर और मादा दोनों को मिर्च के फूलों के अमृत क्षेत्र में भोजन करते और छिपते हुए देखा गया है। प्रशिक्षण में मिर्च के पौधों में लगने वाले रोगों एवं कीट व्याधियों से बचाव के लिए उपाय भी बताए गए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: