नैनो यूरिया को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें
25 नवम्बर 2022, धार: नैनो यूरिया को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें – नैनो यूरिया को बढ़ावा देने के लिए आत्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें। नैनो यूरिया के फायदे को किसानों तक पहुचाये एवं एक कलस्टर में ग्राम / किसानों को तैयार कर नैनो यूरिया एवं घुलनशील डी.ए.पी के उपयोग हेतु जागरूक करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कृषि एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में दिए ।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण पर समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि मालवा क्षेत्र में लगभग 90 प्रतिशत बोनी हो गई है एवं निमाड़ क्षेत्र में लगभग 70 प्रतिशत बोनी हो चुकी है। शेष कपास के पश्चात गेहूँ, चना एवं मक्का की बुवाई माह दिसम्बर तक की जायेंगी । जिले में बाग, डही एवं एम.पी. एग्रो राजोद में नगद विक्रय केन्द्र हेतु नवीन पंजीयन प्रमाण पत्र उप संचालक कृषि द्वारा जारी किये गये हैं । उन्होंने कहा कि रबी सीजन में किसानों को यूरिया, डी.ए.पी. एवं कॉम्पलेक्स की उपलब्धता को सूगम बनाये जाने हेतु आवश्यक स्थानों पर नगद वितरण केन्द्र स्थापित करें। श्री मिश्रा कहा कि जिले में नियमित उर्वरकों का प्राप्त एवं वितरण कार्य निरंतर जारी रहे। जिन डबल लॉक केन्द्रों एवं प्राथमिक सहकारी समितियों में उर्वरक नहीं है उसके लिए नियमित शासन मांग का पत्र जारी करें। किसानो को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दें । इसके लिए किसान उत्पादक संगठन को भी जोड़ें । कृषि अधोसंरचना योजनान्तर्गत मण्डी व्यापारी, एफ.पी.ओ. एवं प्रगतिशील किसानों को प्राथमिक सहकारी समिति से ग्रेडिंग सॉर्टिंग इकाई स्थापित करें। उन्नत कस्टम हायरिंग केन्द्र से सम्पर्क कर ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया, खरपतवार एवं कीट व्याधि नियंत्रण हेतु दवाइयों का छिड़काव कर उन्नत तकनीकी को बढ़ावा दें । बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
महत्वपूर्ण खबर: सरसों मंडी रेट (24 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )