मंडी व्यापारियों के लाइसेंस दस्तावेजों का सत्यापन कराएं- कलेक्टर ग्वालियर
15 फ़रवरी 2025, ग्वालियर: मंडी व्यापारियों के लाइसेंस दस्तावेजों का सत्यापन कराएं- कलेक्टर ग्वालियर – किसानों, हम्माल व तुलावटी के लिये मंडी परिसर में मूलभूत सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था करें। किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत न हो। साथ ही उनकी उपज की सही तौल हो और उन्हें सही दाम मिलें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कृषि उपज मंडी डबरा के निरीक्षण के दौरान एसडीएम व मंडी सचिव को दिए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने गुरुवार को डबरा कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदेश पर्ची काउंटर, मंडी के शेड व मंडी परिसर में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।उन्होंने डबरा मंडी के सभी लाइसेंसधारी व्यापारियों के लाइसेंस से संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन करने की हिदायत भी दी। इस अवसर पर एसडीएम डबरा श्री दिव्यांशु चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: