राज्य कृषि समाचार (State News)

गहलोत सरकार ने 69 आईएएस अफसरों के तबादले किये

  • श्रेया गुहा को सहकारिता विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया गया
  • चेतनराम देवड़ा आय़ुक्त उद्यानिकी बने
  • कानाराम को आयुक्त कृषि एवं पंचायतीराज कृषि विभाग का प्रभार

15 अप्रैल 2022, जयपुर: सरकार ने 7 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वीनू गुप्ता को एसीएस उद्योग, सुबोध अग्रवाल को एसीएस खान एवं पेट्रोलियम, जबकि सुधांश पंत को  अध्यक्ष राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बनाया गया है। शिखर अग्रवाल को वन एवं पर्यावरण विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है। श्रेया गुहा को सहकारिता विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है।  आनंद कुमार को प्रमुख शासन सचिव राजस्व, भास्कर ए सावंत प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा, अश्वनी भगत को अध्यक्ष  राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण , अजिताभ शर्मा अध्यक्ष, राजस्थान कर बोर्ड, नवीन महाज को प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग, टी रविकांत अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड बनाए गए है।

विकास सीताराम भाले संभागीय आय़ुक्त  जयपुर

Advertisement
Advertisement

विकास सीताराम भाले संभागीय आय़ुक्त  जयपुर बनाए गए है। मंजू राजपाल स्टेट मिशन निदेशक, नवीन जैन शासन सचिव पंचायतीराज, केके पाठक शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग, आशुतोष एटी पेडणेकर सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, डा. पृथ्वी राज को  शासन सचिव  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, रवि जैन आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण लगाए गए है। राजेश शर्मा सचिव राज्य विद्युत विनियामक आयोग, समित शर्मा  शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं  अधिकारिता विभाग और रविकुमार सुरपुर को आय़ुक्त वाणिज्यिक कर विभाग बनाया गया है। आरुषि अजय मलिक को  सचिव कौशल एवं उद्यमिता, पीसी किशन सचिव पशुपालन बनाया गया है।

गौरव गौयल सचिव मुख्यमंत्री बने

Advertisement8
Advertisement

जितेंद्र कुमार  उपाध्याय को  जोधपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है।  दिनेश कुमार यादव को  शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, गौरव गौयल के सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है।  उर्मिला राजौरिया को प्रबंध निदेशक राजफैड, नन्नू मल पहाड़िया को आयुक्त विभागीय जांच लगाया गया है।  यज्ञमित्र सिंह देव को सचिव राज्य मानवाधिकार आय़ोग लगाया गया है। सांवरमल वर्मा संभागीय आयुक्त भरतपुर, मोहन लाल यादव राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान, महेंद्र सोनी आय़ुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, चेतनराम देवड़ा आय़ुक्त उद्यानिकी, सुषमा अरोड़ा प्रबंधक निदेशक राजस्थान सहकारिता डेयरी फैडरेशन लिमिटेड के पद पर पदस्थ किए गए। प्रकाश राजपुरोहित आयुक्त आबकारी विभाग एवं पदेन मध्य निषेध निदेशक उदयपुर, विश्राम मीणा को विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, कन्हैयालाल स्वामी को आयुक्त परिवहन विभाग जयपुर, नलिनी कठोतिया को अतिरिक्त आयुक्त विनियोजन एवं प्रवासी भारतीय उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर, राजेंद्र सिंह शेखावत को आयुक्त विभागीय जांच जयपुर, मेघराज सिंह रतनू को निदेशक मत्स्य विभाग जयपुर, प्रकाश चंद शर्मा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा, सोहनलाल शर्मा को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री राजस्थान जयपुर, महावीर प्रसाद को रजिस्टर राजस्व मंडल अजमेर.लगाया गया है। 

Advertisement8
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: देश में महंगे विदेशी कीटनाशकों को लाने की साजिश: कृष्णबीर चौधरी

शिवांगी स्वर्णकार को आयुक्त आईजीएस राजस्थान, अनिल कुमार अग्रवाल को निदेशक सिविल एविएशन जयपुर एवं मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, ओम प्रकाश कसेरा को निदेशक पंचायती राज, अम्रता वृषनी को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस, कानाराम को आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज कृषि विभाग, प्रदीप गवांडे को संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा विभाग, रामअवतार मीणा को निदेशक आईसीडीएस, रश्मि शर्मा को निदेशक पर्यटन विभाग, पुष्पा सैनी को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज एवं स्वास्थ्य कॉरपोरेशन लिमिटेड. गौरव अग्रवाल को निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर, अंकित कुमार सिंह को कलेक्टर करौली, निशांत जैन को कलेक्टर जालौर, सौरभ स्वामी को कलेक्टर प्रतापगढ़, डॉ घनश्याम को आयुक्त चिकित्सा विभाग जयपुर, सीताराम जाट को निदेशक राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासनिक कृषि विपणन बोर्ड, शरद मेहरा को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक, ओम प्रकाश बेरवा को निदेशक पब्लिक सर्विस एजेंसी शासन सचिव अभियोग निराकरण विभाग, प्रताप सिंह को संयुक्त सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं निदेशक जल जीवन मिशन, महेंद्र खड़गावत को निदेशक पुरातत्व संग्रहालय विभाग, अतुल प्रकाश को संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग, ऋषभ मंडल को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट कोटपूतली जयपुर पदस्थ किया गया है।

तबादला सूची में 69 आईएएस अधिकारियों के साथ दो राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जिसमे अजय अग्रवाल और जय सिंह को भी संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री लगाया गया है. वहीं दो भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अनिल ढाका प्रबंध निदेशक राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम जयपुर, सुनील कुमार कुलहरी को संयुक्त सचिव आयोजना विभाग जयपुर लगाया है. 

अंकित कुमार सिंह होंगे करौली के कलेक्टर

नकाते शिवप्रसाद मदन को अलवर का कलेक्टर बनाया है। सरकार ने अंकित कुमार सिंह को करौली का कलेक्टर बनाया है। जबकि निशांत जैन को जालौर का कलेक्टर बनाया है। सौरभ स्वामी को प्रतापगढ़ का कलेक्टर बनाया है। 

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement