राज्य कृषि समाचार (State News)

राजपत्रित पशु चिकित्सक प्रांतीय अधिवेशन 28 जुलाई को

28 जुलाई 2023, देवास: राजपत्रित पशु चिकित्सक प्रांतीय अधिवेशन 28 जुलाई को – प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ का प्रांतीय अधिवेशन भोपाल के समन्वय भवन में 28 जुलाई को प्रात: 11 बजे से होगा। सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, विधायक श्री अजय विश्नोई, प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी श्री गुलशन बामरा, भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा और संचालक डॉ. आर.के. मेहिया होंगे।

इस अधिवेशन में नई दिल्ली और बैंगलुरू सहित प्रदेश के लगभग 800 पशु चिकित्सक भाग ले रहे हैं। इस दौरान विभाग की विभिन्न गतिविधियों, शासकीय योजनाओं और उनके बेहतर क्रियान्वयन आदि के संबंध में संवाद भी होगा। प्राप्त सुझावों को शासन को भेजा जायेगा।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement