राज्य कृषि समाचार (State News)

दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए गौ सेवक मैत्री कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

19 सितम्बर 2025, झाबुआ: दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए गौ सेवक मैत्री कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण – पशुपालन विभाग द्वारा जिले के गौ सेवक/मैत्री कार्यकर्ताओं को कृत्रिम गर्भाधान की नवीन तकनीक एवं प्रदेश के दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में उनकी भूमिका विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिले के लगभग 225 गौ सेवक मैत्री उपस्थित रहे।  गौ सेवक पंचायत स्तर पर पशुओं को प्राथमिक उपचार एवं कृत्रिम गर्भाधान का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में डॉ. मनीष चौहान, डॉ. कमलेश डाबर, डॉ. अनीता चौहान, डॉ. नीलेश, डॉ. कविता चौहान, डॉ. चेतन, प्रवीण एवं विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित  थे ।

उल्लेखनीय है कि  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व मध्य प्रदेश को दूध की राजधानी बनाने एवं प्रदेश के दुग्ध उत्पादन को 9% से बढ़कर 20% करने के लिए जिले का पशुपालन पालन विभाग लगातार कार्य कर रहा है। प्रदेश के पशुपालकों की आय बढ़ाने एवं पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने तथा गौ संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति समर्पित हैं। प्रदेश में नस्ल सुधार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत कृत्रिम गर्भाधान से नस्ल सुधार एवं प्रदेश के बाहर से अच्छी नस्ल की गाय एवं भैंस विभागीय योजना के माध्यम से प्रदान की जा रही है।

कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन से कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उन्होंने दुग्ध संघ के संग्रह में वृद्धि करने के लिए अक्रियाशील दूध पार्लर को पुनः संचालित करने एवं अधिक से अधिक पशुपालकों को दुग्ध संघ से जोड़ने के लिए निर्देशित किया। उप संचालक पशुपालन झाबुआ डॉ ए. एस. दिवाकर द्वारा कृत्रिम गर्भाधान की पद्धति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई साथ ही उन्होंने एआई से होने वाले लाभ के बारे में बताया। पूरे प्रदेश में दुग्ध समृद्धि संकल्प अभियान 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें पशुपालन विभाग के कर्मचारी गांव में पहुंचकर पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान के लाभ, पशु उपचार एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी देंगे साथ ही 10 से अधिक दुधारू पशु रखने वाले पशुपालकों का भी चयन किया जाएगा।

डॉ. के एल डामोर ,पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी ने लिक्विड नाइट्रोजन एवं सीमन प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. सुरेश गौड़ पशु चिकित्सा अधिकारी मेघनगर ने ब्रीडर एसोसिएशन के बारे में बताया जिसमें ऐसे पशुपालकों को सदस्य बनाया जाएगा जिनके पास कम से कम 20 दुधारू पशु एक ही नस्ल के हो। डॉ. अमित दोहरे पशु चिकित्सक ने भारत पशुधन एप पर एआई ऑनलाइन एंट्री के बारे में बताया एवं विभागीय योजनाओं जैसे पशुपालन केसीसी, डेरी प्लस योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना एवं आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना का लाभ पशुपालकों को दिलाने के बारे में बताया।  डॉ. दिवाकर ने उपस्थित सभी गौ सेवक को पशुपालकों के प्रति संवेदनशील होकर सच्ची निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements