राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान के पंत कृषि भवन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

300 से ज्यादा कार्मिकों और आमजन ने उठाया लाभ

11 दिसम्बर 2022, जयपुर । राजस्थान  के पंत कृषि भवन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर कृषि विभाग की समन्वय समिति और मेट्रो मास अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर लगाया गया। कृषि समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री गिर्राज प्रसाद शर्मा ने बताया की पंत कृषि भवन में आयोजित इस नि:शुल्क शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग, हड्डी जोड़ रोग, मूत्र एवं पथरी रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन और नेत्र रोग विशेषज्ञों  ने मुफ्त चिकित्सा परामर्श दिए। शिविर में लगभग 300 कर्मचारियों और आमजन  की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और ईसीजी आदि जांचें नि:शुल्क  की गईं।

समिति की पदाधिकारी श्रीमती शिखा वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय की भाग दौड़ भरी जि़ंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते हैं, ऐसे में इस तरह के जांच शिविरों के माध्यम से सेहत की निगरानी रखने में मदद मिलती है। समय पर बीमारी का पता चलने पर उसका शीघ्र निदान भी सम्भव हो पाता है।

महत्वपूर्ण खबर: राजस्थान में सहकारिता मंत्री ने किया 500 मीट्रिक टन वेयर हाउस का उद्घाटन

Advertisements