राज्य कृषि समाचार (State News)

एफपीओ निदेशकों ने सीखी सतत कृषि व्यवसाय की बारीकियां

15 जिलों के 60 एफपीओ निदेशकों व कृषि उद्यमियों ने भाग लिया

18 सितम्बर 2025, देवरिया: एफपीओ निदेशकों ने सीखी सतत कृषि व्यवसाय की बारीकियां – पूर्वांचल के किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को कृषि व्यवसाय में विकास और सततता लाने के उद्देश्य से मंगलवार को बरपार स्थित जागृति उद्यम केंद्र–पूर्वांचल के बरगद सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, मऊ, महराजगंज, बलिया समेत प्रदेश के 15 जिलों से आए 60 एफपीओ निदेशकों और कृषि उद्यमियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का मुख्य केंद्र बिंदु टीब एग्री फूड नामक एक विशेष रूपरेखा थी।

जागृति के इन्क्यूबेशन डायरेक्टर विश्वास पांडेय ने कहा कि यह प्रशिक्षण संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) और सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल बिज़नेस (सीआरबी) की ओर से आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य एफपीओ निदेशकों को यह समझाना है कि उनका व्यवसाय न केवल आर्थिक, बल्कि प्राकृतिक, मानव और सामाजिक पूंजी पर भी कैसे निर्भर होकर प्रभावित करता है। 

Advertisement
Advertisement

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने एक विशेष अभ्यास-पुस्तिका का उपयोग किया, जिसके माध्यम से उन्होंने अपने व्यवसाय की पूरी मूल्य श्रृंखला का आकलन करना सीखा। इसमें इनपुट आपूर्ति से लेकर उत्पादन, कटाई, प्रसंस्करण और मार्केटिंग तक के हर चरण पर पड़ने वाले प्रभावों का मूल्यांकन करना शामिल था। सीआरबी के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीब साहू, सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर नित्या छिब्बर, यंग प्रोफेशनल्स दौनीत कौर, यूएनईपी की प्रोजेक्ट ऑफिसर शिवानी आदि प्रशिक्षकों ने व्यवसाय में लाभ का आकलन करते समय पर्यावरण और समाज के मूल्य को समझने पर जोर दिया।

पैनल चर्चा में कृषि व्यवसाय की चुनौतियों और उनके समाधान पर गहन विमर्श हुआ। इसमें जागृति के इन्क्यूबेशन डायरेक्टर विश्वास पांडेय, यूएनईपी की सीनियर पॉलिसी एडवाइजर अलका भार्गव, आईसीएआर-आईआईएफएसआर के सीनियर वैज्ञानिक मेराज अंसारी, सीआरबी के सीईओ रिजित सेन गुप्ता और जागृति के रिसर्च मैनेजर सुजय जैसे विशेषज्ञ शामिल रहे।

Advertisement8
Advertisement

उद्यम कोर मनोज वर्मा ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण का उद्देश्य एफपीओ को अपने जोखिमों की पहचान करने और उन्हें नियंत्रित करने में मदद करना है, ताकि वे न केवल अपनी उत्पादकता और आय बढ़ा सकें, बल्कि टिकाऊ और प्रभावी तरीके से अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकें। यह पहल ग्रामीण कृषि उद्यमों व संगठनों को आधुनिक बना सकें। इस दौरान जागृति टीम के आनंद सिंह, राजीव राय, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement