चार आसान उपाय, जिससे अनाज के दुश्मनों का खात्मा
24 अक्टूबर 2024, भोपाल: चार आसान उपाय, जिससे अनाज के दुश्मनों का खात्मा – घरों में कई बार गेहूं, चावल या दालों को स्टोर करके रखने से उसमें घुन लग जाते हैं. वे कीड़े धीरे-धीरे अनाज को खाकर उसे खोखला बना देते हैं. अगर वक्त रहते उन कीड़ों का इलाज न किया जाए तो वे पूरे अनाज को बर्बाद भी कर सकते हैं. अगर आप भी ऐसी ही समस्या का सामना कर रहे हैं तो हम आपको ऐसे 4 आसान उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने से आप अनाज के इन दुश्मनों से स्थाई रूप से छुटकारा पा सकते हैं.
खास बात ये है कि इन नुस्खों का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है यानी कि आप अपनी सेहत को नुकसान पहुंचाए बगैर घुन को अनाज से निकाल सकते हैं. आइए उन देसी नुस्खों के बारे में जानते हैं.
लौंग
सबकी रसोई में लौंग एक सामान्य चीज है, जिसका इस्तेमाल सभी गृहिणी करती हैं. इससे पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन बनाने में मदद मिलती है लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि लौंग कीड़ों के खिलाफ प्रतिरोधक का भी काम करती है. आप चावल, दाल या गेहूं में लौंग मिलाकर रख दें. लौंग की महक होने की वजह से घुन तुरंत वहां से भाग जाते हैं.
सूखे हुए लहसुन
घर में चावल रखने पर अक्सर उनमें सफेद रंग के कीड़े लग जाते हैं. चूंकि चावल और उनमें लगे कीड़ों का रंग एक जैसा सफेद होता है, इसलिए उन्हें ढूंढकर निकालना बड़ी मुसीबत हो जाती है. ऐसे में आप सूखे हुए लहसुन का डिब्बा भरकर चावल के बीच में रख सकता है. लहसुन की तेज गंध से कीड़े तुरंत वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं.
नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों को घुन और अनाज में लगने वाले कीड़ों के खिलाफ प्राकृतिक प्रतिरोधक माना जाता है. इसकी पत्तियों में ऐसे आयुर्वेदिक गुण होते हैं कि घुन अनाज में घुसने की हिम्मत नहीं कर पाते. इसलिए आप जहां भी चावल, गेहूं या दाल रखें, उनमें नीम की हरी पत्तियां जरूर डाल दें. इसके बाद कीड़े उनमें फटकेंगे भी नहीं.
धूप में रख दें अनाज
अगर आपके घर में रखे चावल, दाल या गेहूं में कीड़े लग जाएं तो किसी उन्हें बाहर फैलाकर कड़ी धूप में सुखा दें. घुन और दूसरे कीड़े तेज धूप सहन नहीं कर पाते और वे थोड़ी देर में ही बेहाल होकर वहां से भागने लगते हैं. अगर हफ्ते में एक बार इस उपाय को अपनाकर अपने अनाज को कीड़ों से बचा सकते हैं.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: