दतिया में खाद वितरण में लापरवाही पर चार समिति प्रबंधक निलंबित
11 अगस्त 2025, दतिया: दतिया में खाद वितरण में लापरवाही पर चार समिति प्रबंधक निलंबित – कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने किसानों से जुड़े सबसे अहम काम खाद वितरण में लापरवाही और अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की है। किसानों को समय पर खाद न देना, वितरण के समय समिति बंद रखना, भीड़ और अफरातफरी फैलने देना और अभद्र व्यवहार जैसे मामलों में चार समिति प्रबंधकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा “कसानों की मेहनत और फसल का समय कीमती है। जो अधिकारी या प्रबंधक इस जिम्मेदारी में चूक करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। किसानों के साथ अन्याय किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। जिन समिति कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है, उनमें सहायक समिति प्रबंधक खड़ौआ श्री मनोज तिवारी अभद्र व्यवहार और अनियमित वितरण पर निलंबन। सहायक समिति प्रबंधक कुदारी श्री रामकेश बघेल विवाद और भीड़ में अव्यवस्था फैलाने पर निलंबन। सहायक समिति प्रबंधक सिंधवारी श्री विनोद गुर्जर मोबाइल निरीक्षण में समिति बंद पाई जाने और समय पर वितरण न होने पर निलंबन। सहायक समिति प्रबंधक परसौदागुजर श्री शिशुपाल सिंह गुर्जर शिकायतों के बाद तत्काल सुधार के लिए नए प्रबंधक की नियुक्ति एवं कैश क्रेडिट की राशि रोकने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर श्री वानखडे द्वारा सभी समिति प्रबंधकों को कड़े शब्दों में कहा है कि हर किसान को समय पर और समान रूप से खाद मिले। किसानों से सम्मानजनक व्यवहार अनिवार्य है। किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर सीधा निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने सभी समिति प्रबंधकों से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिदिन समिति खोलकर किसानों को खाद वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। कलेक्टर का यह कदम जिले में खाद वितरण व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी, समयबद्ध और किसानों के हित में बनाए रखने की दिशा में बड़ा संदेश है। प्रशासन ने साफ किया है कि किसानों की जरूरत सर्वोपरि है और किसी भी स्थिति में उनकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: