छत्तीसगढ़ में मत्स्य टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, किसानों की आय बढ़ाने पर जोर
23 नवंबर 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़ में मत्स्य टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, किसानों की आय बढ़ाने पर जोर – छत्तीसगढ़ के किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने राज्य में पानी की बहुलता और बांध वाले क्षेत्रों में मत्स्य पर्यटन को बढ़ावा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे मत्स्य किसानों की आय में वृद्धि होगी और स्थायी रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
मंत्री श्री नेताम ने यह बात रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम में आयोजित एक दिवसीय मत्स्य कृषक संगोष्ठी के दौरान कही। संगोष्ठी का आयोजन छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड ने विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर किया था।
श्री नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य किसान संपदा योजना और अलग से बनाए गए मत्स्य मंत्रालय के जरिये छोटे मत्स्य किसानों को रोजगार और बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई किसानों के पास छोटे तालाब और डबरियां हैं, जिनका उपयोग मत्स्य पालन के लिए किया जा सकता है। इसके तहत सरकार 60 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान भी कर रही है।
मंत्री ने रायपुर, धमतरी और दुर्ग जैसे क्षेत्रों में, जहां पानी की उपलब्धता अधिक है, मत्स्य पालन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने किसानों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम को मंत्री श्री केदार कश्यप ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति श्री गिरीश चंदेल, मछुआ कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता निषाद और सहकारिता विभाग के प्रतिनिधियों समेत बड़ी संख्या में मत्स्य कृषक उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: