राज्य कृषि समाचार (State News)

संभागायुक्त ने किया एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन  

24 जून 2025, धार: संभागायुक्त ने किया एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन – इंदौर संभाग आयुक्‍त  श्री दीपक सिंह द्वारा सोमवार को विकासखंड मनावर के ग्राम सिंघाना में एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट का  अवलोकन किया गया।  इस दौरान कलेक्टर  श्री प्रियंक मिश्रा,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी भी साथ थे।

 भ्रमण के दौरान आयुक्‍त श्री सिंह  द्वारा एग्रो प्रोसेसिंग एंटरप्राइज यूनिट की संचालक मंडल की  दीदियों  से चर्चा की गई । उनके द्वारा बताया गया कि उन्‍होंने एक माह का प्रशिक्षण प्राप्‍त कर कार्य प्रारंभ किया गया है। आयुक्‍त श्री सिंह  द्वारा दीदीयों को उक्त कार्य को करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराये जाने के संबंध में कहा गया।  साथ ही  कहा कि इसकी शुद्धता पर विशेष ध्यान दें और इसकी कोई नकल न कर सके ऐसी व्यवस्था करें । कमिश्नर श्री सिंह ने कहा कि एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और इस यूनिट से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि भी होगी।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने भी यूनिट की दीदियों  से जानकारी ली और इसे और बेहतर करने के उपाय बताएं। इस दौरान बताया गया कि म. प्र. राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना अंतर्गत जिला धार के विकासखंड मनावर हेतु एग्रो प्रोसेसिंग एंटरप्राइज यूनिट की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त यूनिट अनुसूचित जाति कल्याण विभाग भोपाल द्वारा स्वीकृत की गई है। उक्‍त यूनिट का संचालन विकासखंड मनावर के महाशक्ति संकुल स्तरीय संगठन ग्राम सिंघाना के द्वारा किया जा रहा है। राज्‍य स्‍तर से तकनीकी सहायता IMAGO संस्था के सहयोग से मशीन स्थापित की गई है। साथ ही यूनिट संचालन हेतु अनुसूचित जाति के सदस्यों से एक उप समिति के सदस्यों का गठन किया जा रहा है। उक्त यूनिट की देखरेख व संपूर्ण संचालन की जिम्मेदारी आजीविका मिशन अंतर्गत नोडल सीएलएफ महाशक्ति संकुल स्तरीय संगठन सिंघाना विकासखंड मनावर को सौंपी गई है। महाशक्ति संकुल स्तरीय संगठन द्वारा यूनिट की कुल लागत की राशि का 10% अंशदान के रूप में लगाया गया है। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनावर, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनावर , विकासखंड समन्‍वयक एवं सहा. विकासखंड प्रबंधक म. प्र. राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन से उपस्थित

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements