राज्य कृषि समाचार (State News)

तालाबों की लीज के लिए मछली पालकों से 25 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

10 अक्टूबर 2024, रीवा: तालाबों की लीज के लिए मछली पालकों से 25 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित –  जिला पंचायत रीवा द्वारा दो बड़े तालाबों में मछली पालन के लिए लीज जारी करने के आवेदन मंगाए गए हैं। मछुआ सहकारी समिति अथवा समूह इसके लिए 25 अक्टूबर तक सहायक संचालक मछली पालन कार्यालय शिल्पी प्लाजा ए ब्लॉक में कार्यालयीन दिवस में आवेदन कर सकते हैं।

 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि त्योंथर विकासखण्ड के लोनी तालाब क्षेत्रफल 129 हेक्टेयर तथा लीज राशि 19350 रुपए प्रतिवर्ष तथा हनुमना विकासखण्ड के गोरमा जलाशय क्षेत्रफल 463 हेक्टेयर लीज राशि 34725 रुपए निर्धारित है। इन दोनों तालाबों में मछली पालन के लिए 10 वर्ष के लिए पट्टे दिए जा रहे हैं। पट्टे देने में मछुआ समुदाय, आदिवासी मछली पालक, अनुसूचित जाति मछली पालक, पिछड़ावर्ग मछली पालक तथा सामान्य वर्ग के मछली पालक पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियों तथा स्वसहायता समूहों को को क्रमानुसार प्राथमिकता दी जाएगी।

आवेदन पत्र के साथ समिति के सदस्यों की प्रमाणित सूची, जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र, तीन वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट तथा परिसमापन में नहीं होने से संबंधित उप पंजीयक सहकारी संस्था के द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र के स्वीकार करने के संबंध में जिला पंचायत रीवा का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements