पेसा एक्ट की प्रथम प्रति का विमोचन
22 नवम्बर 2022, भोपाल । पेसा एक्ट की प्रथम प्रति का विमोचन – भगवान बिरसामुंडा जयंती पर शहडोल जिले के लालपुर में आयोजित राज्यस्तरीय गौरव दिवस कार्यक्रम में पेसा एक्ट की प्रथम प्रति का विमोचन राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने किया । इस अवसर पर म.प्र. के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, आदि मौजूद थे । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने कहा है कि जनजातीय समाज का विकास पूरे देश के विकास से जुड़ा हुआ है। जनजातीय समाज एवं वंचित वर्गों के विकास और सशक्तिकरण में मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान है। मध्यप्रदेश में जनजातीय महापुरूषों की स्मृति को बनाए रखने और भावी पीढ़ी तक पहुँचाने के लिये सराहनीय प्रयास किये हैं। इसके लिये राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित सभी संबंधित बधाई के पात्र है।
श्रीमती मुर्मु ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में जनजातीय वर्गों के कल्याण के लिये जिन प्रकल्पों को प्रारंभ किया गया है, वे सभी राष्ट्रीय महत्व के हैं। अनुसूचित क्षेत्रों के लिये बनाए गए नये नियम जनजातीय क्षेत्रों के सशक्तिकरण एवं जनजातीय वर्ग को उनके अधिकार दिलाने में प्रभावी होंगे। सम्पूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम, मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, बिरसा मुण्डा स्व-रोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, महिला उद्यमियों का सम्मान सभी जनजातीय सशक्तिकरण में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे।
महत्वपूर्ण खबर: एमपी फार्मगेट एप से किसानों को उपज बेचना हुआ आसान