जेईई की निःशुल्क कोचिंग के लिये एससी, एसटी कक्षा 10वीं के प्रदेश में प्रथम 100 छात्र-छात्राएं कर सकते हैं आवेदन
27 अगस्त 2022, छतरपुर । जेईई की निःशुल्क कोचिंग के लिये एससी, एसटी कक्षा 10वीं के प्रदेश में प्रथम 100 छात्र-छात्राएं कर सकते हैं आवेदन – जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि एफआईआईजेईई के माध्यम से सी.एस.आर. के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को दो वर्ष की जेईई की निःशुल्क आवासीय कोचिंग की योजना प्रारंभ कि गई है।
इसके सीबीएसई बोर्ड तथा राज्य बोर्ड की 10बीं परीक्षा वर्ष 2022 में प्रदेश में प्रथम 100 छात्र एवं छात्राओं (अनुसूचित जाति एवं जनजाति) से स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु आवेदन पत्र मंगाये गये है। चयनित विद्यार्थियों को ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय भोपाल में कक्षा 11वी में नियमित छात्र के रूप मे प्रवेश दिया जाकर दो वर्ष तक आवसीय प्रशिक्षण सुविधा प्रदान की जाएगी।
इच्छुक छात्र-छात्राएं कार्यालयीन समय में कलेक्ट्रेट परिसर जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग छतरपुर से आवेदन प्राप्त कर प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 28 अगस्त के 1 दिवस पूर्व तक जमा कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबर:मंदसौर के मल्हारगढ़ में लहसुन की बड़ी आवक से कीमतों में गिरावट