मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना में दो हितग्राहियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
03 नवम्बर 2022, रतलाम: मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना में दो हितग्राहियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत – रतलाम जिले में मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना अंतर्गत दो हितग्राहियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक हितग्राही को 4 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं।
अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार ग्राम धनसेरा तहसील रतलाम ग्रामीण निवासी अर्जुन सिंह राजपूत की मृत्यु खेत की मेड पर जमे पत्थर के नीचे दबने से होने के कारण उनकी पत्नी वारिस श्यामा कुंवर को 4 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा ग्राम सिंगत तहसील रावटी निवासी रामकिशन की मृत्यु माही नदी के किनारे पर सिंचाई करने हेतु लगी मोटर चालू करते समय करंट लगने से होने के कारण उसकी पत्नी सीताबाई को 4 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
महत्वपूर्ण खबर: आज का सरसों मंडी रेट (02 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )