राज्य कृषि समाचार (State News)

खाद-बीज समय पर मिले, हर किसान तक पहुंचे योजना का लाभ: छत्तीसगढ़ कृषि मंत्री नेताम

31 जुलाई 2025, भोपाल: खाद-बीज समय पर मिले, हर किसान तक पहुंचे योजना का लाभ: छत्तीसगढ़ कृषि मंत्री नेताम – छत्तीसगढ़ कृषि, किसान कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रामविचार नेताम ने बुधवार को कांकेर जिला कार्यालय के सभागार में कांकेर, बालोद और धमतरी जिलों के कृषि एवं आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि खाद-बीज का वितरण समय पर हो और राज्य की हर कृषि योजना का लाभ अंतिम छोर तक के किसान को मिले, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जैविक खेती और पारंपरिक फसलों को मिलेगा बढ़ावा

मंत्री नेताम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान जैविक खेती की ओर अग्रसर हों और कोदो-कुटकी जैसे पारंपरिक मोटे अनाज को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरकों के सीमित प्रयोग और जैविक विकल्पों को अपनाने से मिट्टी की उर्वरता बनी रहेगी।

उन्नत तकनीक और उद्यानिकी में युवाओं को जोड़ा जाएगा

बैठक में उन्होंने बताया कि युवाओं को मुनगा, मसाले की फसलें, ऑयल पाम, कोदो-कुटकी जैसे क्षेत्रों से जोड़ने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण और प्रोत्साहन दिया जाएगा। साथ ही नई तकनीकों के प्रचार-प्रसार को जरूरी बताया ताकि किसान कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकें।

खाद-बीज वितरण की स्थिति संतोषजनक, बीमा योजना में प्रगति

समीक्षा के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कांकेर जिले में 38,869 क्विंटल धान बीज में से 34,756 क्विंटल वितरित हो चुके हैं।

1. यूरिया: 25,568 मीट्रिक टन में से 20,525 वितरित
2. डीएपी: 7,024 में से 6,002 मीट्रिक टन
3. एनपीके: 9,129 में से 7,216 मीट्रिक टन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 2024-25 में कांकेर के 75,559 किसानों का बीमा हुआ, वहीं 2025-26 में अब तक 17,575 किसानों को बीमा सुरक्षा दी गई है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से 82,395 किसानों को सीधा लाभ पहुंचा है।

आदिवासी बच्चों के छात्रावासों पर भी रखी जाएगी कड़ी नजर

बैठक के अंत में आदिवासी विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री नेताम ने निर्देश दिए कि आश्रम और छात्रावासों में बच्चों की पढ़ाई, पोषण, स्वच्छता, बिजली-पानी और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। पौधरोपण करवाने और नियमित आकस्मिक निरीक्षण कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपने को भी कहा गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements