फ़र्टिलाइज़र डीलर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
09 सितम्बर 2022, जैसलमेर: फ़र्टिलाइज़र डीलर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ – कृषि विज्ञान केंद्र पोकरण के प्रशिक्षण सभागार में 15 दिवसीय खुदरा उर्वरक विक्रय प्राधिकार विषयक प्रशिक्षण के समापन उपरान्त प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे जिला जैसलमर, जयपुर, जोधपुर, नागौर, चुरू इत्यादि जिलों से 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ बलबीर सिंह ने कार्यक्रम मे उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को किसानों एवं केंद्र के बीच कड़ी का कार्य करने की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुये कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी तथा अर्जित की गई जानकारी को अधिक से अधिक किसानों तक पहुचाने का आहान किया। अपने उद्बोधन मे बताया कि किसान को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाना चाहिए तथा उसी के अनुसार सिफारिस की गई सन्तुलित खाद एंव उर्वरको का सही समय पर सही मात्रा मे सही तरीके से उपयोग करे ताकि उनकी उपयोग दक्षता बढ सके। उन्होने समय की मांग एवं क्षेत्र की भोगोलिक परिस्थितियों के अनुसार कृषि की नवीनतम तकनीकियों के प्रसार प्रचार करने पर ज़ोर दिया।
केंद्र के सस्य वैज्ञानिक डॉ के जी व्यास ने बताया कि खुदरा उर्वरक विक्रेता गावो मे किसानो के प्रथम मित्र होते है, अत उर्वरक विक्रेताओं का भी कर्तव्य बनता है कि उनके विश्वास पर खरे उतरे । कार्यक्रम में प्रसार वैज्ञानिक सुनील शर्मा ने बताया कि कृषि मे उत्पादकता एंव आमदनी बढाने हेतु आदानो की उपयोग दक्षता बढानी होगी । प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ राम निवास ढाका ने पारंपरिक खेती बाड़ी के साथ साथ कृषि एवं दुग्ध उत्पादों के मूल्य सवर्धन करके लघु एवं कुटीर उधोगो को अपनाकर और वैज्ञानिक तरीको को कृषि, पशुपालन, बागवानी एवं किचन गार्डन मे शामिल करके किसान निश्चित तौर पर अपनी आर्थिक स्थति मे सुधार करके ग्रामीण सैक्टर मे रोजगार उत्पन्न करने की बात कही। । इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को खुदरा उर्वरक विक्रय प्राधिकार प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने विशेषज्ञों के व्यख्यानों एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को रूचिकर एवं ज्ञानवर्धक बताया। कार्यक्रम मे नसीर खान, तरुण कुमार खत्री,अखे सिंह,लीलाधर, मुकेश सानवाल एवं पूजा इत्यादि मौजूद रहे।
महत्वपूर्ण खबर: 5 सितंबर इंदौर मंडी भाव, प्याज में एक बार फिर आया उछाल
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )