राज्य कृषि समाचार (State News)

वाटरशेड विकास प्रबंधन मिशन के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

09 अक्टूबर 2024, अलीराजपुर: वाटरशेड विकास प्रबंधन मिशन के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड विकास 2.0 प्रबंधन मिशन के सहयोग से आईटीसी मिशन सुनहरा कल व सीपा संस्थान के द्वारा जिला उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन  जिला पंचायत मीटिंग हॉल में किया गया।

 जिला स्तरीय कार्यशाला का उद्देश्य एवं आरजीएम व आईटीसी के अनुबंध के बारे में एवं आगे की कार्ययोजना के लिये 4 स्तंभों की रूपरेखा रखते हुए, जिला समन्वयक  श्री नकुल पाटीदार द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में वाटरशेड और आईटीसी मिशन सुनहरा कल के संयुक्त प्रयास से होने वाली प्रस्तावित गतिविधियों को कार्यक्रम अधिकारी सीपा संस्था से राज्य स्तरीय परियोजना समन्वयक श्री पंकज चौधरी  द्वारा पीपीटी के माध्यम से चार स्तंभ जलवायु कुशल, कृषि प्राकृतिक संसाधन, आजीविका विविधीकरण और विभागीय योजनाओं के संस्थागत किसानों से जुड़ाव के बारे में  जानकारी दी एवं आगामी दिनों में होने वाले परियोजना कार्यों को समझाया गया ।

कार्यक्रम में वाटरशेड के डीपीओ श्री मुकेश यादव द्वारा जिले की वाटरशेड परियोजना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के गांवों व किसानों की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला गया साथ ही आजीविका संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परियोजना क्षेत्र के किसानों एवं महिला समूहों के साथ आजीविका गतिविधियों की मांग को लेकर सुझाव दिए । पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग से  जिला अधिकारी श्री डॉ. जी. एस. सोलंकी, कृषि विभाग से एस.डी.ओ. श्री निर्भय सिंह पटेल , सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग से रंजना मंडलोई, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से डी. पी. एम. श्री मुकेश शिन्दे  एवं श्री मयंक वर्मा , मत्स्य पालन विभाग से सहायक संचालक श्री सचिन चौहान , वाटरशेड परियोजना के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व  आईटीसी  मिशन सुनहरा कल, कम्युनिटी मोबिलाइजर श्री किशोर माली एवं अन्य  विभागों  के सहायक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements