यूपी में खेती होगी आसान, CM योगी ने बताया कैसे GST रिफॉर्म्स से बदलेगा कृषि परिदृश्य
19 सितम्बर 2025, भोपाल: यूपी में खेती होगी आसान, CM योगी ने बताया कैसे GST रिफॉर्म्स से बदलेगा कृषि परिदृश्य – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किए गए GST सुधारों (टैक्स रिफॉर्म्स) को देशवासियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिवाली गिफ्ट बताया। उन्होंने कहा कि यह सुधार सिर्फ व्यापार और उद्योग के लिए नहीं, बल्कि किसानों और ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था के लिए भी ऐतिहासिक और लाभकारी साबित होंगे।
सीएम योगी ने बताया कि अब ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरणों पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है। पहले इन पर कहीं अधिक टैक्स देना पड़ता था। इससे खेती की लागत घटेगी और किसानों को सीधी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब लागत कम होगी तो उत्पादन क्षमता अपने-आप बढ़ेगी और किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।
रसोई से लेकर खेती तक राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 सितंबर, यानी शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से ये बदलाव लागू होंगे। इससे न सिर्फ किसान बल्कि घरेलू उपभोक्ता, छोटे कारोबारी, और आम परिवार भी राहत महसूस करेंगे।
GST लागू होने से पहले देश में अलग-अलग प्रकार के टैक्स जैसे वैट, सेवा कर, उत्पाद शुल्क, सेल टैक्स, एंट्री टैक्स और मनोरंजन कर वसूले जाते थे, जिससे उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों को दिक्कत होती थी। लेकिन अब इनकी जगह एकसमान टैक्स सिस्टम होने से रसोई से लेकर खेती और मकान निर्माण से लेकर बड़े प्रोजेक्ट तक सबको फायदा होगा।
हर परिवार को सीधी राहत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक सामान्य परिवार को भी इन सुधारों से सीधी राहत मिलेगी। अब दूध, दही, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों के सामान पर सिर्फ 5% या 0% टैक्स लगेगा। इससे आम आदमी के रोजमर्रा के खर्च कम होंगे और उसकी खरीदने की ताकत बढ़ेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि जब लोगों की खरीदने की क्षमता बढ़ेगी तो बाजार में डिमांड बढ़ेगी, जिससे उद्योग और उत्पादन में तेजी आएगी। इससे देश की आर्थिक सेहत बेहतर होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
गरीब कल्याणकारी योजनाओं को भी मिलेगा सीधा लाभ
सीएम योगी ने कहा कि GST सुधारों का असर गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में भी दिखेगा। उन्होंने बताया कि 2014 में जहां सिर्फ 7,000 करोड़ रुपये की DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) होती थी, वहीं आज यह आंकड़ा 6.83 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
अब तक 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ परिवारों को घर मिल चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। इन सभी योजनाओं में टैक्स सुधारों का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है।
यूपी के पारंपरिक उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा
सीएम योगी ने कहा कि GST में किए गए सुधारों से उत्तर प्रदेश के पारंपरिक उद्योगों को भी बहुत फायदा होगा। उन्होंने बताया कि राज्य को खासतौर पर पिपरमिंट, फुटवियर, रेडीमेड वस्त्र और ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) जैसे उद्योगों से लाभ मिलेगा।
अब सिंथेटिक मेंथॉल पर 18% टैक्स और ऑर्गेनिक मेंथॉल पर सिर्फ 5% टैक्स लगाया गया है। इससे पिपरमिंट उगाने वाले किसानों और इससे जुड़े उद्योगों को मजबूती मिलेगी। साथ ही, बनारसी साड़ी, लखनऊ की चिकनकारी, बरेली की जरदोजी, जालौन का कागज उद्योग और फिरोजाबाद का ग्लास उद्योग जैसे क्षेत्र भी इससे तेजी से आगे बढ़ेंगे।
उत्पादन, मांग और रोजगार में आएगी तेजी
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इन सुधारों से केवल उत्पादन नहीं बढ़ेगा, बल्कि बाजार में मांग भी तेज होगी। जब इन क्षेत्रों में मांग बढ़ेगी तो स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इससे ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture