राजस्थान में उद्यानिकी फसलों की जानकारी लेंगे किसान
03 सितम्बर 2025, राजगढ़: राजस्थान में उद्यानिकी फसलों की जानकारी लेंगे किसान – उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राज्य पोषित योजना अंतर्गत राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण पांच दिवसीय सह भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले के तीस किसानों को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कलेक्टोरेट परिसर से वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
किसानों के द्वारा कृषि उद्यानिकी केन्द्र झालावाड़ में उद्यानिकी फसल, फूल, नेटहाउस में पौधे तैयार करने, सब्जी रिसर्च सेंटर बुंदी, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय, खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों कोटा एवं भारतीय बीज मसाला अनुसंधान संस्थान अजमेर का भ्रमण कर मसाले दार फसले नए पौधे तैयार करना आदि के बारे में जानकारी लेंगे।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने प्रशिक्षण लेने जा रहे जिले के प्रगतिशील व उद्यानिकी फसलें लेने वाले किसानों से परिचय कर फसलों के बारे में जानकारी भी ली। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री फूल सिंह तंवर, जिला उद्यानिकी अधिकारी श्री वी.एस. मीणा भी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: