राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को इस वर्ष बलराम तालाब पर मिलेगा 16 करोड़ का अनुदान

31 जुलाई 2023, भोपाल: किसानों को इस वर्ष बलराम तालाब पर मिलेगा 16 करोड़ का अनुदान – राष्ट्रीय कृषि विभाग योजना में ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ के अंदर इंटरवेशन के तहत प्रदेश में वर्ष 2023-24 के लिए बलराम तालाबों का 80 प्रतिशत संशोधित लक्ष्य तय किया गया है। इसके अंतर्गत किसानों को लगभग 16 करोड़ रुपए अनुदान दिया जाएगा। वार्षिक कार्यक्रम लगभग 20 करोड़ का है।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलराम तालाब के यह लक्ष्य जिलेवार एवं वर्गवार विभाजित किए गए हैं। राज्य में इस वर्ष कुल 1818 बलराम तालाब बनाए जाएंगे जिसके लिए कृषकों को कुल 15 करोड़ 99 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

प्रदेश में बलराम तालाब का सामान्य वर्ग के किसानों के लिए लक्ष्य 1091, एसटी के लिए 380, एससी के लिए 347 रखा गया है। इस प्रकार कुल 1818 बलराम तालाब बनेंगे जिन पर सामान्य वर्ग को 872.80 लाख रुपए, एसटी वर्ग को 380 लाख एवं एससी वर्ग के कृषकों को 347 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा। इस प्रकार 1599 लाख 80 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

Advertisement
Advertisement

ज्ञातव्य है कि बलराम तालाब के लिए सामन्य वर्ग के कृषकों को लागत का 40 फीसदी या अधिकतम 80 हजार रुपए तथा लघु सीमांत कृषकों को लागत का 50 फीसदी या अधिक 80 हजार तथा अजजा वर्ग के कृषकों को लागत का 75 फीसदी या अधिकतम 1 लाख रुपए अनुदान दिया जाता है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement