किसानों का उच्च मूल्य फसल और औषधीय फसलों की ओर बढ़ रहा रुझान
16 मई 2025, जबलपुर: किसानों का उच्च मूल्य फसल और औषधीय फसलों की ओर बढ़ रहा रुझान – जिले के किसान पारंपरिक फसलों के स्थान पर फसल विविधीकरण को अपनाने लगातार आगे आ रहे हैं। गेहूं , चना, धान एवं अरहर की फसलों की जगह अब किसान उच्च मूल्य फसल एवं औषधीय फसलों की खेती कर बेहतर उत्पादन और अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। इन किसानों में शहपुरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नटवारा के किसान श्री शेख रुस्तम, ग्राम सुनाचर के किसान श्री यशपाल लोधी एवं ग्राम बेलखेड़ा के किसान श्री विनय बादल भी शामिल हैं। जिले के कृषि अधिकारियों ने गत दिवस इन किसानों द्वारा ली जा रही हाई वेल्यु क्रॉप की खेती का अवलोकन किया। कृषि अधिकारियों में उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी, कृषि विस्तार अधिकारी सुषमा कुलेश एवं गौतम यादव शामिल थे।
उप संचालक डॉ निगम ने बताया शहपुरा विकासखण्ड के ग्राम नटवारा के किसान श्री शेख रुस्तम ने फसल विविधीकरण का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। एक ओर जहाँ उन्होंने अपने भू-क्षेत्र में स्वीट कॉर्न, मूंग एवं उड़द की फसल ली है। वहीं, दूसरी ओर वे अंतरवर्तीय फसल लौकी एवं धनिया की खेती कर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं। किसान श्री यशपाल लोधी भी अपने खेत में पारंपरिक फसलों के स्थान पर हाई वेल्यु क्रॉप को अपना रहे हैं। यशपाल ने पिछले वर्ष जून माह में 9 एकड़ भू-क्षेत्र में बैंगन की ग्राफ्टेड किस्म की फसल बीएनआर-212 का पौधारोपण किया था। उन्होंने प्रत्येक पौधे से 20 किलोग्राम बैंगन का उत्पादन प्राप्त किया था। वर्तमान में यशपाल ने बैंगन के पौधों की छटाई कर दी है और अब फसलों में दोबारा बड़ी संख्या में फूल आने लगे हैं।
उप संचालक डॉ निगम के मुताबिक किसान श्री विनय बादल ने पिछले साल से सब्जी एवं फल की खेती की शुरुआत की है। विनय ने ढाई एकड़ क्षेत्र में शिमला मिर्च, पाँच-पांच एकड़ में टमाटर एवं हरी मिर्च तथा तीन-तीन एकड़ में तरबूज एवं खरबूज की फसल लगाई है। किसान विनय बादल ने खेत निरीक्षण करने पहुँचे कृषि अधिकारियों को बताया कि सब्जियों की फसल में पहले साल शुरुआती खेत की तैयारियों में ड्रिप, तार एवं बांस आदि सामग्री के लिए बहुत अधिक लागत लगती है, लेकिन बाजार पर मिर्च एवं खरबूज के अच्छे रेट प्राप्त होने से फायदा भी मिलता है। विनय ने बताया कि आने वाले वर्ष में वे शिमला मिर्च एवं मिर्च ज्यादा क्षेत्र में लगाएंगे। विनय ने किसानों को सीमित क्षेत्र मिर्च की फसल लेकर से उच्च मूल्य फसल की शुरुआत करने का सुझाव भी दिया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: