मध्य प्रदेश के किसानों ने जिलों में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
17 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्य प्रदेश के किसानों ने जिलों में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया – भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में किसानों द्वारा जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन के माध्यम से सरकारों से किसानों को सोयाबीन का भाव 6 हज़ार रु प्रति क्विंटल दिए जाने की मांग की गई। यदि सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया, तो जल्दी ही 2010 की तरह किसानों के द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।
भारतीय किसान संघ ,मध्य भारत के प्रान्त प्रचार प्रमुख श्री राहुल धूत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय किसान संघ पिछले दस दिनों से सोयाबीन की गिरते भाव को लेकर तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन ज्ञापन दे रहा है। भारतीय किसान संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देगी तो जल्दी ही 2010 की तरह किसानों के द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।
भोपाल में भी किसानों के द्वारा भोपाल कलेक्टर कार्यालय में एडीएम श्री अंकुर मिश्रा के माध्यम से ज्ञापन दिया।ज्ञापन में केंद्र सरकार व राज्य सरकार से सोयाबीन की खरीदी 6000 रु क्विंटल पर करने, गेहूं का मूल्य 2700 रु /क्विंटल एवं धान का मूल्य 3100 / क्विंटल करने की मांग की गई। भोपाल में ज्ञापन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष श्री गिरवर सिंह राजपूत एवं जिला मंत्री श्री देवेंद्र सिंह दांगी ने किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: