दतिया जिले के किसान एनपीके उर्वरक का उपयोग करें
16 जुलाई 2024, दतिया: दतिया जिले के किसान एनपीके उर्वरक का उपयोग करें – दतिया जिले में किसानों द्वारा असंतुलित एवं अधिक मात्रा में उर्वरकों (डीएपी एवं यूरिया) के उपयोग किये जाने के कारण, मृदा परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर विकास खण्ड दतिया, सेवढ़ा, भाण्डेर में मृदा का पीएचमान अधिक होने के साथ सल्फर व सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी होने से मृदा की उर्वरता में कमी आ रही है। जिससे फसलों की उत्पादन क्षमता प्रभावित हो रही है।
अतः किसानों से अनुरोध है कि वैज्ञानिक अनुशंसा के आधार पर फसलों के अनुरूप उपयुक्त उर्वरकों का उपयोग करें, शासन की मंशा एवं वैज्ञानिक अनुशंसा के आधार पर नत्रजन, स्फुर, पोटाश, एनपीके जैसे 12ः31ः16, 16ः16ः16, 20ः20ः0ः13 इत्यादि का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की सलाह दी जाती है। साथ ही तीन वर्ष में जिंक सल्फेट का फसलों में उपयोग करते हुए तरल नैनो यूरिया व तरल नैनो डीएपी का भी उपयोग करने की सलाह दी जाती है, ताकि खेतों की मृदा में पोषक तत्वों की पूर्ति हो सकें, ताकि किसानों को भरपूर उत्पादन प्राप्त हो सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: