ग्रीष्मकालीन मूंग के साथ चना, मसूर, सरसों खरीदी की व्यवस्थाएँ दुरुस्त रहें : श्री पटेल
20 अप्रैल 2023, भोपाल: ग्रीष्मकालीन मूंग के साथ चना, मसूर, सरसों खरीदी की व्यवस्थाएँ दुरुस्त रहें : श्री पटेल – मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों के साथ ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी व्यवस्थाएँ दुरुस्त रखने को कहा है। श्री पटेल ने भोपाल में निवास कार्यालय पर विभागीय समीक्षा में यह निर्देश दिये। आगामी 25 अप्रैल को 243 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों और 10 वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किये जायेंगे। अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अशोक वर्णवाल, एमडी मण्डी बोर्ड श्रीमती जी.व्ही. रश्मि, और विभागीय अपर संचालक सहित अधिकारी उपस्थित थे।
श्री पटेल ने खरीफ सीजन के लिये उर्वरक का अग्रिम भंडारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अग्रिम भंडारण और अग्रिम उठाव करने से किसानों को समय पर खाद मिलेगा।
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर 2 लाख 11 हजार 711 मीट्रिक टन चना, 7 हजार 374 मीट्रिक टन मसूर एवं 12 हजार 446 मीट्रिक टन सरसों खरीदी की जा चुकी है। समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग का 7755 रूपये, मसूर 6 हजार रूपये, सरसों 5450 एवं चना 5335 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी की जा रही है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )