उन्नत नस्ल की गाय के लिए पुरस्कार योजना: 4 अप्रैल तक कराएं पंजीयन
02 अप्रैल 2025, कटनी: उन्नत नस्ल की गाय के लिए पुरस्कार योजना: 4 अप्रैल तक कराएं पंजीयन – भारतीय गौवंशीय गायों के संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए विशेष पुरस्कार योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत जिले के पशुपालक 2 अप्रैल से 4 अप्रैल 2025 तक पंजीयन करा सकते हैं। उच्च उत्पादकता वाली गायों को विशेष पुरस्कार दिया जायेगा। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये और राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए पशुपालन विभाग कटनी, के नजदीकी पशु चिकित्सा केन्द्र से सम्पर्क किया जा सकता है।
उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग डॉ आर के सोनी ने बताया कि इस योजना के तहत विकास खंड स्तर में चयनित पात्र गायों के तीन टाईम के दूध उत्पादन का मूल्यांकन का कार्य 5, 6 एवं 7अप्रैल को पशु पालकों के परिसर में विभाग द्वारा गठित दल द्वारा किया जायेगा,।जिसके आधार पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा योग्य एवं अधिकतम दुग्ध उत्पादन वाली गायों को प्रथम, द्वितीय , एवं तृतीय घोषित कर पुरस्कृत किया जायेगा। डॉ सोनी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशु पालकों के बीच देशी एवं भारतीय नस्लों को बढ़ावा देना और उच्च दूध उत्पादकता को प्रोत्साहित करना है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: