बिहार के किसान अच्छी कीमतों में बेच सकते है धान की उपज
05 नवंबर 2024, भोपाल: बिहार के किसान अच्छी कीमतों में बेच सकते है धान की उपज – बिहार के किसान यदि चाहे तो अपनी धान की उपज अच्छी कीमतों में बेच सकते है. लेकिन इसके लिए किसानों को कुछ जरूरी काम करना होंगे. बता दें कि बिहार में सहकारिता विभाग के द्वारा 23 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जानी है.
कोसी, पूर्णिया, तिरहुत, दरभंगा और सारण प्रमंडल के सभी जिलों में 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू भी कर दी गई है. जबकि बाकी इलाकों में 15 नवंबर से धान की खरीद शुरू कर दी जाएगी. ऐसे में बिहार के किसान सहकारिता में धान की बिक्री कर सकते हैं. अगर आप र सहकारिता में धान की बिक्री करना चाहते हैं, तो आपको पहले किसान पंजीकरण करना होगा. सहकारिता प्रबंधक रूपेश कुमार ने बताया कि धान बिक्री हेतु किसानों को पहले कृषि विभाग के पोर्टल https://www.dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर निबंधन करना होगा. जो किसान पहले ही इस पर रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं उन्हें निबंधन नहीं करना पड़ेगा. इसके बाद किसानों को इस https://esahkari.bih.nic.in/ पर जाकर वहां किसान कॉर्नर में जाना होगा. फिर धान अधिप्राप्ति 2024-25 पर क्लिक करने के बाद वहां अपने किसान पंजीकरण संख्या के साथ उन्हें लॉगिन करना पड़ेगा. इसके बाद किसानों को कई प्रकार की जानकारी देनी होगी और वह अपने धान अधिप्राप्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे. सहकारिता प्रबंधक ने बताया कि इस दौरान किसानों को अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी, आधार संख्या, नॉमिनी, कृषक का प्रकार सहित कई प्रकार की जानकारियां भरनी होगी. सारी जानकारियां भरने के बाद किसान आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि रैयत किसान अधिकतम ढाई सौ क्विंटल जबकि गैर रैयत किसान अधिकतम एक सौ क्विंटल तक धान की बिक्री इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं. जिसके बाद डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में पैसे भेज दिए जाएंगे. यदि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वह टोल फ्री नंबर 18003456194 पर संपर्क कर इसकी सूचना भी दे सकते हैं.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: