भाकिसं भोपाल ने सांसद से जीएम बीजों पर प्रतिबंध की मांग की
18 नवंबर 2024, भोपाल: भाकिसं भोपाल ने सांसद से जीएम बीजों पर प्रतिबंध की मांग की – भारतीय किसान संघ, भोपाल के प्रतिनिधिमंडल ने संभाग मंत्री श्री वेद प्रकाश दांगी एवं जिला अध्यक्ष श्री गिरवर सिंह राजपूत के नेतृत्व में सांसद श्री आलोक शर्मा से मुलाकात कर कपास और सरसों के बीटी बीजों से होने वाले नुकसान को देखते हुए जीएम बीजों पर प्रतिबंध की मांग की प्रतिनिधिमंडल में जिला सह मंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर भोपाल नगर अध्यक्ष श्री अश्वनी मेहर, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री विनय सिंह पटेल,श्री लोकेश मीणा, तहसील अध्यक्ष श्री अखिलेश मीणा, श्री गजेंद्र सिंह, श्री पुष्पेंद्र, श्री आकाश राजपूत कार्यकारिणी के सदस्य शामिल थे।
किसान संघ के सदस्यों ने बताया कि 2002 से विदेशी कंपनियों ने बीटी बीजों को बैक डोर से भारत में प्रवेश दिलाया है। इन बीजों में जीवों के जीन डाले गए हैं, जिससे देश में मांसाहारी तेल का सेवन बढ़ा है, जबकि मांसाहारी तेल पर प्रतिबंध है। उन्होंने यह भी कहा कि जीएम बीजों का भारत में पर्यावरण पर प्रभाव का कोई परीक्षण नहीं किया गया है, जिससे देशी बीज विलुप्त हो रहे हैं और किसान विदेशी कंपनियों पर निर्भर होते जा रहे हैं। किसान संघ ने बताया कि बीटी बीजों का परीक्षण असफल रहा है, फिर भी विदेशी कंपनियां नए प्रयोग कर रही हैं। इस मुद्दे पर किसान संगठनों ने न्यायालय की शरण ली, जिसके बाद उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ ने केंद्र सरकार को चार महीने में नीति बनाने का निर्देश दिया था। तीन महीने बीतने के बावजूद केंद्र सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया है।
प्रतिनिधिमंडल ने सांसद श्री शर्मा से आग्रह किया कि वे आगामी लोकसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएं। किसान संघ की इस चर्चा में सांसद श्री शर्मा ने कहा कि किसान संघ ने इस मुद्दे को ठीक उठाया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि 25 नवंबर से सत्र शुरू होगा मैं इस मुद्दे को विशेष रूप से संसद में उठाऊंगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: