अशोकनगर जिले के किसान एन पी के उर्वरक का उपयोग करें
13 जून 2024, अशोकनगर: अशोकनगर जिले के किसान एन पी के उर्वरक का उपयोग करें – खरीफ सीजन 2024 के लिये किसानों द्वारा उर्वरकों का अग्रिम उठाव किया जा रहा है । उप संचालक कृषि श्री के.एस.कैन ने किसानों को सलाह दी है कि खरीफ फसल जिसमें मुख्य रूप से मक्का, सोयाबीन एवं धान की बुवाई हेतु डी ए पी के विकल्प के रूप में एन पी के उर्वरक का उपयोग करें। बताया गया कि डीएपी में नाइट्रोजन एवं फास्फोरस दो ही तत्व पाए जाते हैं, जबकि एन पी के में नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश तीन तत्व पाए जाते हैं जो कि फसलों के उत्पादन बढ़ाने के लिए अति आवश्यक है l
इसके अलावा सिंगल सुपर फास्फेट( एस एस पी ) उर्वरक का भी प्रयोग प्रयोग करने की सलाह दी गई है, जिसमें फास्फोरस 16 प्रतिशत, सल्फर 12 प्रतिशत एवं कैल्शियम 21 प्रतिशत पाए जाते हैं। जिनका उपयोग से फसलों के उत्पादन में वृद्धि होती है ।किसान ,ध्यान रखें कि कम से कम 4 इंच वर्षा होने के बाद ही फसलों की बुवाई करें और बुवाई करने से पहले बीजों का बीज उपचार अवश्य करें।