राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में किसानों को मिलेगा वर्मी कंपोस्ट इकाई पर मिलेगा 50 हजार तक का अनुदान, जानिए कैसे करें आवेदन

02 सितम्बर 2024, श्रीगंगानगर: राजस्थान में किसानों को मिलेगा वर्मी कंपोस्ट इकाई पर मिलेगा 50 हजार तक का अनुदान, जानिए कैसे करें आवेदन – राजस्थान सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने और जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए वर्मी कंपोस्ट इकाई निर्माण योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों को लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार रुपये तक का अनुदान मिलेगा। श्रीगंगानगर जिले में वर्मी कंपोस्ट की 100 स्थाई इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

राज्य सरकार का उद्देश्य रासायनिक खादों के उपयोग को कम करना और मृदा की उर्वरकता को बनाए रखना है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि किसान ‘राज किसान साथी’ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अनुदान पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा और आवेदन अधिक होने की स्थिति में लॉटरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

कृषि अनुसंधान अधिकारी श्री जगजीत सिंह ने बताया कि इस योजना से जैविक खेती करने वाले किसानों को बड़ा लाभ होगा और उनका जैविक खेती के प्रति रुझान बढ़ेगा। योजना के तहत किसानों को 30 फीट x 8 फीट x 2.5 फीट आकार के पक्के निर्माण के साथ वर्मी कंपोस्ट इकाई की स्थापना के लिए 50 हजार रुपये तक का अनुदान मिलेगा। इसके लिए किसानों के पास न्यूनतम 0.4 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत शुरू हुई इस योजना से न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि मृदा स्वास्थ्य और पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा। किसानों को सलाह दी गई है कि वे निकटतम ई-मित्र केंद्र पर जाकर या स्वयं राज किसान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement