राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में रबी सीजन में किसानों को मिलेगी निर्बाध बिजली, 8 अप्रैल 2025 से नई दरें होंगी लागू  

04 अक्टूबर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश में रबी सीजन में किसानों को मिलेगी निर्बाध बिजली, 8 अप्रैल 2025 से नई दरें होंगी लागू – मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल एवं ग्वालियर संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत कृषि उपभोक्ताओं को रबी सीजन में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए अस्‍थाई कृषि पम्‍प कनेक्‍शन प्रदान करने की माकूल व्‍यवस्‍था की है।

गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं को राज्य शासन द्वारा दी जा रही सब्सिडी घटाने के बाद थ्री फेज तीन हार्स पावर के अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए तीन माह हेतु कुल राशि रू. 5 हजार 917, चार माह हेतु रू. 7 हजार 775 एवं पांच माह हेतु 9 हजार 634 रूपये देय होंगे तथा पॉंच हार्स पावर अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए तीन माह हेतु रू. 9 हजार 634, चार माह हेतु रू. 12 हजार 732 एवं पॉंच माह हेतु 15 हजार 831 रूपये तथा साढे सात से आठ हार्स पावर अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए तीन माह हेतु रू. 15 हजार 211, चार माह हेतु रू. 20 हजार 168 एवं पॉंच माह हेतु 25 हजार 125 रूपये देय होंगे। थ्री फेज दस हार्स पावर अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं को तीन माह हेतु 18 हजार 929 रूपये, चाह माह हेतु 25 हजार 125 रूपये एवं पॉंच माह हेतु 31 हजार 321 रूपये देय होंगे।  

Advertisement
Advertisement

कंपनी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं हेतु अस्थाई पम्प कनेक्शन की दरें 08 अप्रैल 2025 से लागू हैं और उपभोक्ताओं को इन्हीं दरों पर अस्थाई पम्प कनेक्शन प्रदाय किये जा रहे हैं। कंपनी ने बताया है कि उचित रेटिंग का कैपेसिटर लगा होने पर कैपेसिटर सरचार्ज देय नहीं होगा एवं उपभोक्ताओं को अस्थाई पम्प कनेक्शन हेतु न्यूनतम तीन माह का अग्रिम भुगतान अनिवार्य होगा।

कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अस्थाई कनेक्शन हेतु बिल राशि का भुगतान अधिकृत पीओएस मशीन के माध्यम से ही करें एवं भुगतान की रसीद अवश्य प्राप्त करें। साथ ही अस्‍थाई कृषि पंप कनेक्‍शन के परिसर (मौके) पर भुगतान रसीद की मूल अथवा छायाप्रति अवश्‍य रखी जाए, ताकि जॉंच हेतु मौके पर पहॅुंचे विद्युत कंपनी के  अधिकारी/कर्मचारी को सत्‍यापन हेतु प्रस्‍तुत किया जा सके। अस्थाई कनेक्शनों की दरों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता कंपनी के काल सेन्टर 1912, वेबसाइट portal.mpcz.in अथवा नजदीकी बिजली कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। 

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement