मध्यप्रदेश में किसानों को सिर्फ 5 रुपए में मिल रहा स्थायी बिजली कनेक्शन
20 सितम्बर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश में किसानों को सिर्फ 5 रुपए में मिल रहा स्थायी बिजली कनेक्शन – मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग के नारायण सिंह पंवार और कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के गौतम टेटवाल की उपस्थिति में आगामी रबी सीजन को मद्देनजर विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर बैठक में विधायक नरसिंहगढ़ श्री मोहन शर्मा, विधायक खिलचीपुर श्री हजारी लाल दांगी, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।
उन्होंने अधिकारियों को रबी सीजन के दौरान किसानों को बिजली की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, बारिश और मौसम की मार से टूटे हुए तार-पोल की मरम्मत तुरंत करने और नजदीकी सबस्टेशन से बिजली सप्लाई बढ़ाने के भी आदेश दिए गए। बैठक में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पंवार ने कहा कि रबी सीजन के दौरन किसानों को बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की कोई समस्य न आएं, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा अब किसानों पांच रूपये में बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है।
रबी सीजन में बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान
बैठक में कहा गया कि रबी सीजन के दौरान किसानों को बिजली से किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। बिजली चोरी जैसे अनावश्यक प्रकरणों को रोकने के साथ ही जले हुए ट्रांसफॉर्मर को 48 घंटे के अंदर बदलने का भी निर्देश दिया गया। इससे किसानों को खेती के लिए जरूरी बिजली आपूर्ति में व्यवधान नहीं होगा और उनकी फसल बेहतर होगी।
नए सबस्टेशन के लिए प्रस्ताव
विद्युत विभाग को सारंगपुर में नया विद्युत सब-डिविजन बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए गए। इससे दूर-दराज के गांवों में बिजली पहुंचाने की व्यवस्था और बेहतर होगी। इस योजना के लागू होने से मध्यप्रदेश के किसानों को सस्ती और भरोसेमंद बिजली मिलेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture