राज्य कृषि समाचार (State News)

ज्वार, बाजरा एवं धान का ही होगा पंजीयन

26 सितंबर 2020, खरगोन। ज्वार, बाजरा एवं धान का ही होगा पंजीयन खरीफ वर्ष 2020-21 के अंतर्गत जिले में खरीफ उपार्जन के लिए मोटा अनाज के लिए पंजीयन 15 सितंबर से प्रारंभ हो चुके है, जो 15 अक्टूबर तक चलेंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई ने बताया कि खरीफ फसलों में केवल ज्वार, बाजरा व धान का ही पंजीयन किया जाएगा। जिले में वनपट्टाधारी तथा सिकमी/बटाई वाले किसानों के पंजीयन के लिए जिले में 11 पंजीयन केंद्र बनाए गए है। इन पंजीयन केंद्रों पर प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किसान अपनी फसलों का पंजीयन करा सकता है। इन किसानों को वनपट्टा एवं सिकमी अनुबंध की प्रति उपलब्ध कराना होगी। इसके अलावा अन्य किसान एमपी किसान एप्प, ई-उपार्जन पंजीयन एप्प, लोकसेवा केंद्र व कियोस्क सेंटर के माध्यम से पंजीयन करवा सकता है। पंजीयन कराते समय किसान को समग्र आईडी, बैंक पासबुक, मोबाईल नंबर प्रस्तुत करना होगा।

महत्वपूर्ण खबर : फल वाली फसलों के परिवहन, भंडारण पर मिलेगी सब्सिडी

Advertisements