उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ कृषक मेला और गोष्ठी
08 अगस्त 2024, वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ कृषक मेला और गोष्ठी – उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सेवापुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत गोसाईपुर के पंचायत भवन पर आत्मा कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण एवं कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कृषक गोष्ठी/मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वक्ता के रूप में विजय कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा ने समसामयिकी फसलों में कीट रोग व्याधियों एवं ट्राइकोडर्मा के प्रयोग की विधियों के बारे में जानकारी दिए।
तकनीकी सहायक फूलझार पटेल ने प्राकृतिक खेती एवं मोटे अनाज के विषय में जानकारी दिए। जिला कृषि अधिकारी के द्वारा पीएम प्रणाम योजना की जानकारी देते हुए किसान भाइयों से रासायनिक उर्वरक मुख्य रूप से यूरिया एवं डीएपी के प्रयोग को कम करने तथा नैनो यूरिया, नैनो डीएपी को ड्रोन के माध्यम से प्रयोग की अपील किया गया।
फसल बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया कार्यक्रम में मुख्य विधायक रोहनिया विधानसभा डॉक्टर सुनील कुमार पटेल ने मोटे अनाज की उपयोगिता के बारे में बताया एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ नवीन तकनीकियों का प्रयोग करते हुए उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि के द्वारा 60 कृषकों को श्री अन्न मिनीकिट का वितरण किया गया तथा साथ ही साथ उद्यान विभाग की तरफ से 30 कृषकों को खरीफ प्याज के बीज का निःशुल्क वितरण किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: