राज्य कृषि समाचार (State News)

देवास जिले में देवारण्य योजना में किसान कर रहे औषधीय खेती

21 मार्च 2023, देवास: देवास जिले में देवारण्य योजना में किसान कर रहे औषधीय खेती – ‘देवारण्य योजना’ के तहत देवास जिले में किसानों ने परंपरागत खेती के साथ-साथ औषधीय पौधो की फसलें लेना प्रारंभ किया है। औषधीय खेती से किसानों को अतिरिक्त आमदनी होगी। जिले में टोंकखुर्द ब्लॉक के किसानों ने अपने खेतों में अश्वगंधा की फसल लगाई है। अश्वगंधा की जड़ , बीज और भूसा सभी मण्डी में अच्छे दामों पर बिकता है। देवारण्य योजना में सोलिडारिडाड संस्था ने इन्हें प्रति किसान पांच किलो बीज निःशुल्क उपलब्ध करवाया है। साथ ही बोवनी से लेकर इन्हें मण्डी पहुँचाने तक के काम में वे लगातार परामर्श दे रहे हैं ।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिर्राज बाथम ने बताया कि देवास जिले में 11 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स में हर्बल गार्डन के जरिये औषधीय पौधे लगाये हैं । देवारण्य योजना से ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। आयुष विभाग द्वारा जिले में इनकी उपयोगिता और महत्व की जानकारी देने के साथ इनकी उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। देवारण्य योजना में तैयार फसल को स्थानीय स्तर पर ही उसी दाम पर खरीदा जायेगा। इससे किसान को मण्डी तक लाने ले जाने के खर्च से राहत मिल सकेगी। प्रदेश सरकार के इन नवाचारी प्रयासों से किसानों के लिए खेती लाभ का धंधा बनेगी, साथ ही हमारे देश की प्राचीनतम आयुष विधा का महत्व भी बढ़ेगा।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (20 मार्च 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements