राज्य कृषि समाचार (State News)

जबलपुर में किसानों की समस्याओं पर बैठक 30 जुलाई को

29 जुलाई 2024, जबलपुर: जबलपुर में किसानों की समस्याओं पर बैठक 30 जुलाई को – किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने  हेतु जबलपुर जिला प्रशासन और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक 30 जुलाई, मंगलवार को शाम 5 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

श्री रवि आम्रवंशी, उप संचालक कृषि , जबलपुर ने कृषक जगत को बताया कि कलेक्टर द्वारा आयोजित इस मासिक बैठक में किसानों की सिंचाई, खाद -बीज की व्यवस्था, उपार्जन,नहरों की सफाई आदि  कृषि से जुड़ी अन्य समस्याओं पर किसान प्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी। इस बैठक हेतु कृषि से सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ इस बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि उक्त बैठक पहले 24 जुलाई को प्रस्तावित थी , लेकिन किन्हीं अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था ,जिसे अब 30  जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements