असामयिक वर्षा से किसी भी दशा में धान भीगकर खराब न हो- कलेक्टर सीहोर
31 दिसंबर 2024, सीहोर: असामयिक वर्षा से किसी भी दशा में धान भीगकर खराब न हो- कलेक्टर सीहोर – खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य 2300 रू क्विंटल पर धान उपार्जन शासन द्वारा निर्धारित अवधि 2 दिसंबर से 23 जनवरी 2025 तक किया जाना है। जिसके परिपालन में जिले में 17 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गए है । कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने निर्धारित 17 उपार्जन केन्द्रों पर जिला स्तर से सघन पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
आवंटित उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण सुनिश्चित करें– आगामी दिवस में वर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जित धान का सुरक्षित भण्डारण मिलर्स को प्रदाय कराएं । उपार्जन केंद्र पर धान का बारिश से बचाव के लिए समितियों के माध्यम से तिरपाल / ट्रेनिज की व्यवस्था कर धान को कवर किया जाए। समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का असामयिक वर्षा से किसी भी दशा में भीगकर खराब न हो ।भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफएक्यू मापदण्ड अनुसार ही धान का उपार्जन कराया जाए।
खरीफ उपार्जन नीति 2021-20 के अनुसार भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न उपार्जन के लिए उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध भौतिक एवं अन्य सुविधाओं के आधार पर केंद्र का श्रेणीकरण करने के निर्देश दिए गए है ।उपार्जन केंद्र पर आवश्यक भौतिक सुविधाएं (कृषकों के लिए कुर्सी, पेयजल, छायादार बैठक व्यवस्था, छन्ना, पंखा, ग्रेडिंग मशीन, उपार्जन बैनर, एफएक्यू गुणवत्ता, व टोल-फ्री नंबर का बैनर आदि एवं मानव संसाधन की सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में न्यूनतम 04 इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे संचालित हो एवं उसी के अनुरूप हम्माल / तुलावटी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। खरीफ उपार्जन नीति अनुसार एफएक्यू धान की खरीदी की जावे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: