राज्य कृषि समाचार (State News)

राष्ट्रीय परियोजना के शिलान्यास पर बड़ोनी में किसान सम्मेलन आयोजित

27 दिसंबर 2024, दतिया: राष्ट्रीय परियोजना के शिलान्यास पर बड़ोनी में किसान सम्मेलन आयोजित – जिले के ग्राम बड़ोनी में केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम के शुभ अवसर पर किसान सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र शामिल हुए। कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव ने सम्मेलन में आए सभी अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया।

डॉ. नरोत्तम  मिश्रा  ने कार्यक्रम में आए किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वी जन्म जयंती के अवसर पर देश में नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का सपना हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज छतरपुर जिले के खजुराहो से कर रहे  हैं । यह परियोजना 44.600 करोड़ की लागत से देश की पहली केन बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना है। इस परियोजना से मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के राज्यों  को  लाभान्वित  किया जा रहा है। इस परियोजना से प्रदेश की कुल  सिंचाई  8.10 लाख हेक्टेयर  होगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से कुल 103 एमडब्लू जल विद्युत एवं 27 एमडब्लू सोलर पावर विद्युत उत्पादन होगा। डॉ. मिश्र ने कहा कि मध्य प्रदेश के 10 जिलों का इस परियोजना का लाभ मिलेगा। जिसमें दतिया जिले के 39 ग्राम शामिल है। जिसमें बडोनी तहसील के 10 ग्रामों का 3831.93 हेक्टेयर  रकबा  तथा  लाभान्वित  परिवार 1742 एवं दतिया तहसील के 29 ग्रामों का 13096.03 हेक्टेयर  रकबा  और  लाभान्वित  परिवार 5953 होंगे। उन्होंने कहा कि  बुंदेलखंड  जैसे सूखे क्षेत्र में  सिंचाई , पेयजल, रोजगार, उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस परियोजना को लाकर मध्य प्रदेश केा बहुत बड़ी सौगात दी है। हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि नदी को आपास में जोड़ा जाए। जिससे सूखे इलाके में जहां-जहां सूखे की बाढ़ की स्थिति बनती है वहां की स्थिति में संतुलन बना रहे। उन्होंने पानी के महत्व को बताते हुए कबीरदास के दोहे का वर्णन करते हुए पानी के महत्व को बताया।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण भी किया गया। जिसे दो  बड़ी स्क्रीनों पर देखा गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री  द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृति में सिक्का और डाक टिकिट भी जारी किया गया।  कार्यक्रम स्थल पर स्वयं सहायता समूह द्वारा श्री अन्न एवं जैविक खाद पर आधारित स्टॉल, सुपर सीडर मशीन का,  मेडिकल टीम का स्टॉल भी लगाया गया था। श्री श्रीवास्तव द्वारा केन बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस मौके पर  जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगण तथा भारी संख्या में किसान उपस्थित थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement